Krishna Kumar Saroj  
36 Followers · 11 Following

Joined 1 February 2020


Joined 1 February 2020
3 MAY AT 23:53

Paid Content

-


2 MAY AT 23:54

Paid Content

-


2 MAY AT 3:41

सलीका सीखों जाके
कोई उनसे नफ़रत का
जिन्हें शब्द पसंद आते हैं हमारे
लेकिन हम नहीं।

-


30 APR AT 11:24

एहसास तो उन्हें भी होगा
मुझे खोने का
बस यही सोच कर कभी
उनकी गलतियाँ नहीं गिनाता

-


30 APR AT 10:22

Paid Content

-


29 APR AT 12:02

आज सब कुछ मेरे पास था
पर ये कैसा एहसास था
थी खुशियां चारों ओर
पर किसी अपने का गम साथ था
शायद वो अब न था
जिसके लिए मैं इन खुशियों में शामिल था

-


29 APR AT 11:26

हम जिद के आगे जिनके
दिल की अपने बात बोलते हैं
वो शब्द को मेरे
बस मजाक समझते है
अब दर्द को अपने
शब्दों में कैसे बया कर दू उनसे
जो लोग शब्दों से अपने
इस दिल से रोज खेलते है।

-


28 APR AT 9:59

मैं उनसे आज भी
बिना मतलब बात कर लेता हूँ
जो अक्सर कहते है
हम बिना मतलब किसी से बात नहीं करते।

-


27 APR AT 21:53

बदल जाते हैं लोग
वक्त के साथ अगर हालात न बदले
पर वो रास्ता घर का
न बदला आज भी
जबकि, उसे मालूम हैं
लौटा फिर मैं खाली हाथ ही हूँ।

-


25 APR AT 10:50

उनकी आदत है लिखना और
लिख कर मिटा देना
कोई पूछे जाकर उनसे
ये आदत है उनकी या मजबूरी

-


Fetching Krishna Kumar Saroj Quotes