Kiran Rathod   (✍️Mr.Kiran)
364 Followers · 258 Following

read more
Joined 7 February 2019


read more
Joined 7 February 2019
1 AUG 2022 AT 21:50

હું એને ચાહું ,એ ચાહે કોઈ ઓર ને,
બસ હવે બહુ થયું મન, આ વાત છોડ ને.
શું કામ અમસ્તાં સપના સજાવે છે,
જ્યાં હાર જ છે માત્ર ત્યાં ,
શું કામ બાજી લગાવે છે.?
ખ્યાલ છે તનેય કે હતું નહિ કંઈ,
તો કેમ તું હતું ઘણું એવું જતાવે છે.
ખુદ તો ફસાઈ જાય છે બે મીઠી વાતોમાં ને,
મનેય તું ત્યાં ફસાવે છે.
જ્યાં ગમવા જેવીય વાત નથી ત્યાં ,
અમસ્તું તું આટલો હેત જતાવે છે.

-


3 JUL 2022 AT 14:40

Kiran

-


5 JUN 2022 AT 9:36

पता नहीं क्या बदला तेरा मेरी वजह से,
पर तेरे लिए में बहुत ही बदल रहा हूं ।

में पहले समझता था खुद को डूबते सूरज सा,
अब हर रोज,हर वक्त खिलती सुबह सा रहता हूं ।

मैने पहले ना कहा है किसी को जो आज में कहता हु,
में तेरा हूं, तेरा ही रहूं, में बस तेरे लिए ही जीता हूं ।

मुझे बस तुम्हारा साथ चाहिए जिंदा रहेने के लिए,
और मौत आए तब तेरी बाहों में मरना चाहता हूं।

-


17 APR 2022 AT 7:57

If you have pain then healing of that is within you.
Just close your eyes and feel it,
but don't expect that someone will come and heal you.
❤️😕😂😏☹️😅🤣😞😖😇

-


1 FEB 2022 AT 20:03

तुमने पूछा नही और हम बता नही पाए,
इश्क है बहुत तुमसे,कभी जाता नही पाए,
तुम्हारी हँसी,तुम्हारी अदा
उफ्फ तोबा कहर बरसाए ।— % &

-


1 FEB 2022 AT 19:52

अपना था नही वो घर, वो तो पराया था,
हम जिसे अपनी छवि समझते थे आइने में,
वो तो किसी और का साया था ।— % &

-


1 FEB 2022 AT 19:49

में रंगबेरंगी था,
अब बस रंग बदलता हूं,
पहले मुझे वक्त बदलता था,
अब में हरवक्त बदलता हूं,
किसी ने सोचा की किसी काम था,
अब बस में हरघड़ी काम में रहता हूं,
सच था वो जो तुमको कहा था,
अब में बस झूठ के पर्याय सा रहता हूं।— % &

-


25 JAN 2022 AT 7:28

में बेदागी नहीं हूं, कई दाग मुझमें भी है।
भले इस मौसम में ठिठुर गया हूं,
कहीं आग मुझमें भी है ।— % &

-


24 JAN 2022 AT 6:24

में नही बदलता , बस किरदार बदलता है मेरा,
में इमारत तो वही हूं, बस आधार बदलता है मेरा .

-


23 DEC 2021 AT 5:37

देखने को हम हर मंजर देखे थे,
हमारी सुखी सुखी आंखो में
हम गहरा समुंदर देखे थे,
हम कुछ ख्वाब आंखे खुली
रखकर देखे थे,
ख्वाब में तेरा हाथ अपने
हाथो में उलझता देखे थे,
हम चांद पर तुम्हारी जुल्फों
का घना साया देखे थे,
हम धीरे धीरे तुम्हे हमसे
होते पराया देखे थे,
अचानक से नींद टूट गई
सच कहे हम एक ख्वाब देखे थे.

-


Fetching Kiran Rathod Quotes