kamlesh barode   (K Barode)
24 Followers · 1 Following

The day you understand. you will find it that day..!!!
Joined 15 January 2018


The day you understand. you will find it that day..!!!
Joined 15 January 2018
4 MAY AT 14:21

Ham roj use gali se gujarte Hain, jahaan khushiyaan thi,
Par kuchh mahine pehle, humne kuchh aur dekha.
Apni zindagi ko khud hi barbaad kar daala,
Chand khusiyo ke pichhe, humne khud ko bhula diya.

Par ab naya din hai, nayi raahon ki talash hai,
Guzre palon ko yaad kar, aage badhna seekhna hai.
Har kadam pe naye sapne, naye iraade,
Zindagi ko jeena hai, sapnon ko haqeeqat banane ki aarzoo hai.

Galiyon ki sannate se hum laut kar nahi aayenge,
Naye ujale ki talash mein hum safar jaari rakhein.
Khushiyaan milengi, muskurahat wapas aayegi,
Zindagi ki nayi kitab mein, naye afsaane likhenge hum.

-


11 APR AT 19:30

इससे पहले की मैं लाश बन जाऊं,
कुछ तो ऐसा करूँगा,
जिससे कि मैं खास बन जाऊं।

-


9 APR AT 8:14

क्यों सोचते हो नहीं होगा,
नहीं होगा भी अगर तो कुछ तो होगा...

-


8 APR AT 9:49

की दीवार पर जब सीलन दिखती है,तब मालूम पड़ता है ।
कि कतरा कतरा कर पानी, रिस रहा था अंदर ही अंदर धीरे-धीरे कही ।
मुझे शक है कि, ऐसा सिर्फ दीवारों के साथ होता है।
मैंने देखे हैं वो सकले, जो कतरा कर रह जाते है।
आंखों से रिश्ती नहीं ,अंदर ही अंदर टूटती है।
दीवारों की तरह घुटते-घुटते, एक रोज वह भी डह जाती है।

-


3 APR AT 19:08

मैं जिस कोशिस से उसे भूलनें में लगा हूँ ज्यादा भी लगा तो कुछ हफ़्ते और लगेंगे, "

-


16 MAR 2022 AT 8:24

गर मोका मिला,मुझे फिर से तुम्हें पाने का,
गर मोका मिला,मुझे फिर से तुम्हें पाने का,
तो ऐसे मोके को गवा देना,अब बेहतर हैं, मेरे लिए.....

-


3 JAN 2022 AT 8:30

अब ''इश्क'' और ''मोहब्ब्त'' से कोई वास्ता नहीं है,
किसी से कोई राब्ता नहीं है।
बढ़ चुका हूँ अपनी मंजिल की ओर किसी के,
मिलने का इंतजार नहीं है।

-


18 DEC 2019 AT 10:31

मोड़ आ जाए
तो मुड़ना पड़ता है
उसे रास्ता बदलना नही कहते।

-


27 NOV 2019 AT 18:55

खुद को भी खुश रखना.....
ये आपकी एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है।

-


25 NOV 2019 AT 23:08

मुझे पता नही मैं जीतूंगा कि नही,
लेकिन आसानी से हार मानने वाला मैं नही हूँ।

-


Fetching kamlesh barode Quotes