Jyoti Sharma  
43 Followers · 16 Following

Joined 18 December 2017


Joined 18 December 2017
13 APR AT 0:27

हर शख़्स यहाँ कुछ टूटा सा है,
सब साथ तो है पर कुछ छूटा सा है।
ए वक़्त तेरा भी क्या कहना -
चेहरे पे मुस्कान लिए, मेरा यार मुझ से रूठा सा है॥

एक बहूत पुराना सा मकान है -
विश्वास और भरोसे की ईट से बना।
उसके किसी कोने में पुराना सा गुल्लक है -
पर उसका तला अब कुछ फूटा सा हैं॥

चलो उनकी ख़ैरियत हम ही पूछ लें, क्योंकि -
हर शख़्स यहाँ कुछ टूटा सा है॥
चेहरे पे मुस्कान लिए, मेरा यार मुझ से रूठा सा है॥

-


21 FEB AT 1:58

इस बार जब आओ तो साथ कुछ यादें ले आना,
पुराने शहर की ख़ुशबू और कुछ पुरानी बातें ले आना।
मुद्दत हो गया है उन गलियों से मिले -
इस बार जब आओ तो साथ पुरानी मुलाक़ातें ले आना॥

माना के नए शहर में सुकून काफ़ी है,
रोज़ कुछ बेहतर करने का जुनून काफ़ी है।
पर वो बात कहाँ जो उस शहर में थी -
इस बार जब आओ तो साथ पुरानी रातें ले आना।
इस बार जब आओ तो साथ कुछ यादें ले आना॥




-


17 SEP 2022 AT 23:00

कुछ उलझनो की बरिशे, कुछ मुद्दतों की आस है।
यह वक्त है रुका हुआ सा, जो जा चुका है - ख़ास है ॥
ना रोकने का मन किया, ना मन किया इंतज़ार का,
जो जा चुका, वो अब जा चुका - अब यादें है जो पास है।
कुछ उलझनो की बरिशे, कुछ मुद्दतों की आस है ॥

-


12 SEP 2021 AT 11:08

ख़्वाबों के लिफ़ाफ़े पर
एक पता गुमशुदा सा है।
मंज़िल से इत्तिफ़ाक़ रखते है -
पर रास्ता लापता सा है।
उसकी मज़ार पर मन्नत के धागे है बांधे -
और वो पत्थर भी मेरा ख़ुदा सा है।

-


5 APR 2020 AT 17:43

कुछ तो है, टूटा बिखरा सा
पर कुछ है तो।
कुछ तो है, आधा अधूरा सा
पर कुछ है तो।
प्यार से प्यारा था
जान से प्यारा था
अब सब है धुँधला सा
पर कुछ है तो।

-


13 DEC 2019 AT 0:53

कल की किसे ख़बर,
के मंज़िल किधर, कहाँ रास्ता!
बक्से में बन्द पड़े है सवाल कई
बस जायज़ लगे तुझसे वास्ता.
सुना है के ख़ुशियाै में लोग बहुतेरे मिलते है-
ग़म की अकेली होती है राहें।
तु चल जहाँ तेरी हसरत हो -
हम वही गुज़र कर लेंगे, जहाँ तु चाहे।

-


22 OCT 2019 AT 2:37

पतों पर पड़ी ओस की बूँदों सी कुछ बातें
एक हल्की हवा के छुने से फिसल कर गिर पड़ी ।
एक फ़ैसले भर का फ़ासला था कुछ दिनों से -
आज मुकम्मल क्या हुआ के ख़ुशियाँ सिर चढ़ी ।

-


27 SEP 2019 AT 20:15

Kuch kadam k doori par Tera hona, sakoon hai.
Tere kandhe par Kuch pal sona, sakoon hai.
Thakawat si hone Lagi hai ab zindagi se
Subah hote hi tujhse milne ka ehsas sakoon hai.

-


9 JUL 2019 AT 22:22

Glitters in your eyes
& that mischievous smiles.
I was tiered long back but -
With you, I have walked miles.
My Struggles where so real
& I still Have done many reconciles...

-


29 MAY 2019 AT 12:13

Ulljhane sawarne ki kuch khubiyan Teri
Toh Kuch mere tarike -
Ab jo chal padi hai rahein hamari
Toh hum bhi seekh le Kuch Jine k salike!

-


Fetching Jyoti Sharma Quotes