यहां कुछ दोस्त थे मेरे
जिनके नाम पता मैं नहीं जानता
न आज जानना चाहता हूं
ना नाम ना शक्ल
बस कभी रफ्ता था उनके ख्यालों से
पर ख्याल नकाब चढ़े थे
और उन पर भी झूठ की परतें
क्या सच था क्या झूठ
या था सब झूठ बस एक अदाकारी थी
जिस नदी में बह रहे थे वह कीचड़ था
उनके ख्यालों एहसासों का कीचड़
कालिख थी चिपचिपी सी
और खींच रहे थे सबको नीचे उस कीचड़ में
न कोई किनारा ना कोई सहारा
बस एक गुमसुम सी गहराई थी
यहां कुछ दोस्त थे मेरे
जो अब नहीं है दोस्त मेरे
उन्होंने अपने कीचड़ ढूंढे
हम अपनी नदी में बह चले
अकेले.....-
Floating on the pools of silence
Barely a ripple
Barely a blink
My mind still, no whirlpools inside
Looking up into nothing
As that nothingness decends
Like a cloud slowly
Immwrsing in me
Displacing the remnants of afterthoughts
Till I feel like nothing
Feel like nothing inside out
A silent peaceful emptiness
Floating on the pools of silence
-
Why do people talk
Why do they talk behind yor back
Why are two faced
What scares them about you
Why do they hold on to their perceptions
Why do they never ask
Why do they want to believe what they believe
Why do their complexes kill them
Why do their complexes become barbs for us
Why can't people be happy
Why can't people......?
-
I seek
And yet
I seek you in me
Seek you in my breath
Seek you in my thoughts
Seek you in my skin
Seek you in my soul
Feel you stirring
Feel you moving
Feel your being
Living in me
Growing in me
On me and around me
Entwined in me....-
The mountain girl
Walking in a cloud of mist
She appeared out of nowhere
A gentle smile and kind eyes
She leafed through my poems
Touching the words, feeling them
The rain, the wind didn't make it easy
But she stood reading
Absorbing the dripping words
As each word slid down her window pane
Leaving a trail of emotions in it's wake
She vanished in the mist
Just the way she had appeared
A mountain soul lost in the mountains
Mountain girl it was-
लहज़ा बदल गया है
कुछ चिड़चिड़ा सा रहता हु
थोड़े दिन खराब चल रहे है
और कोई बात नई
और लोगों को रहती है शिकायत मै पहले जैसा नहीं
अब मैं पहले कैसा था
ये मुझे खुद भी याद नहीं-
कुछ ख्याल खूबसूरत और एक धूप सुनहरी
जो मन को भाए और तन मुस्कुराए
कुछ फूल महकते से
इनका एक गुच्छा बनाएं
प्यार और मुस्कुराहट की रेशम डोरी
से इनको साथ लाएं
पर ये सब मुरझाए से लगते है
जब आप मुस्कुराती हो गुनगुनाती हो
सूरजमुखी फिर देख कर तुम्हे मुस्कुराता है
मन ही मन एक गीत गाता है
आप हे वो खुशबु हो आप ही हो रंग
आप ही हो निस्तब्धता आप ही हो दिव्यता
आप हे हो स्थिरता शब्द जैसे एक ठंडी हवा
जो दे रूह को सुकून एक घर प्यारा सा
एक आशा जो दूर करे निराशा
आप हे महक हो आप हे हो मौसम
धूप की तरह रहो खिलखिलाती
आप रहें सदा मुस्कुराती
ये बस एक अभिलाषा एक दोस्त की
महकती रहो खुशी खुशी-