Hemant Pokhra  
171 Followers · 215 Following

Joined 24 September 2017


Joined 24 September 2017
14 NOV 2022 AT 12:48

कलयुग का जमाना है साहब, आदमी ठोकर खाकर ही सम्भलता है,
कोई हमदर्दी ना दिखाये इसलिये कहते हो, अरे भाई चलता है|
जिस के लिए खुद को बदलते हो तुम, वो और किसी के लिए बदलता है,
कोई हमदर्दी ना दिखाये इसलिये कहते हो, अरे भाई चलता है|
उम्मीदो का सूरज रोज उगता और फिर धीरे धीरे ढलता है,
कोई हमदर्दी ना दिखाये इसलिये कहते हो, अरे भाई चलता है|
अपने को दूर होते देख, उनकी यादों में यह मन खलता है,
कोई हमदर्दी ना दिखाये इसलिये कहते हो, अरे भाई चलता है|
जिसपे किया था आंख मूंद कर विश्वास वो ही आखिरी में छलता है,
कोई हमदर्दी ना दिखाये इसलिये कहते हो, अरे भाई चलता है|

-


21 SEP 2022 AT 16:13

समय बचाने की दौड़ में,
था जो समय हम वह भी गवाह बैठे!
इंतजार के इन क्षणो में,
थी जो यादें वह भी मिटा बैठे!

-


28 APR 2020 AT 2:41

You were the last thing I lost.
That's why I hate you the most

-


2 OCT 2019 AT 0:46

पुरानी यादों को याद करके रोने से अच्छा है ,
वर्तमान में जीना और नई यादें बनाना ।

-


17 SEP 2019 AT 22:25

Pta nh kya hogya he jindagi ko -

Na kisi ki baat sun ne ka man krta he ,
Na kisi se baat krne ke.
Na kisi baat pr hasne ka man krta he ,
Na hi kisi ko hasane ka .

Jindagi ki daud me kha kho gya me -

Na kisi ko khone ka man krta he,
Na hi kisi ko paane ka .
Na waqt ke saath chlne ka man krta he ,
Na waqt se peeche reh jaane ka .

-


6 JAN 2019 AT 20:34

They wouldn't have gone ,

If they meant to come back...✍✍

-


6 JAN 2019 AT 20:30

Be mesmerised with
what you got,
Don't lose it for
what you want.

-


30 MAR 2018 AT 23:18

असीमित है , गंगा मईया की गहरायी ,
पर मेरी प्यास तोह तूने ही बुजायी।।

है सरस्वती माँ ज्ञान का भंडार ,
पर तूने ही दूर किया मेरे अज्ञान का अंधकार।।

जब भी मेरी जिंदगी थी बहुत सख्त ,
तूने ही मार्ग दिखाया हर वक़्त ।।

क्या मांगू तुजसे , सब कुछ तो है मेरे पास ।
बस प्रभु हर वक़्त जाएगी रहे आपके प्रति मेरी आस ।।

जय जय सिया राम ,
जय जय हनुमान।।

-


30 MAR 2018 AT 23:16

दूसरों के लिए भले ही ,
गणेश जी होंगे विघ्न हर्ता ।
पर मैरे विघ्न विनाशक
तोह तुम ही हो ।।

दुसरो के लिए होंगे ,
शिव जी विषधर ।
पर मेरे जीवन का अमृत
तोह तुमसे ही है।।

हवा का रुख बदल देते होंगे वायुदेव ,
परंतु मेरी आखरी साँस भी तुझी के लिए ।।

-


27 MAR 2018 AT 8:14

बहते है , बहने दो ।।
सहते है , सहने दो ।।
बस आपके दिल में रहते है ,
बस रहने दो ।।

जो होना है , वो हो जाएगा ।।
जो पाना , वो मिल जाएगा ।।
उसको पाने में कहीं ,
तू खुद को ही खो जाएगा ।।


जिंदगी है , चलती जाएगी ।।
साँसे है , निकलती जाएगी ।।
पर इस जिंदगी की जिस शाम में तुम नहीं
तो तुम्हारी कमी खलती जाएगी।।

-


Fetching Hemant Pokhra Quotes