Hemant Nagar   (सिपाही की कलम)
140 Followers · 314 Following

जिंदगी का भरोसा क्या कब सांसे रुक जाये.
Joined 27 May 2019


जिंदगी का भरोसा क्या कब सांसे रुक जाये.
Joined 27 May 2019
24 DEC 2021 AT 21:52

सर्द सी रात मे तुम याद आ गए देखो हम फिर वापिस आ गए.
#सिपाही की कलम

-


4 OCT 2020 AT 15:15

हर बार बेटियां बदल रही है,
बस ये कानून नही..
#हेमंत नागर

-


3 OCT 2020 AT 9:19

स्त्री अब तुम्हारे लिये विकल्प ही क्या बचता है
तुम ऐसा करो कि सारी पृथ्वी को बांझ कर दो..
#हेमंत नागर

-


2 OCT 2020 AT 21:01

ज़ख़्म वही है...
जो छुपा लिये जाए..
जो बता दिये जाए....
वो तमाशा बन जाते है !!

-


2 OCT 2020 AT 11:31

माँ की आवाज़ दबा दी तुमने,
उसकी बेटी जोर के दम पे जला दी तुमने,
क्या गुज़री होंगी उस माँ पे,
जिसकी फूल सी बेटी मिटा दी तुमने,
#हेमंत नागर

-


1 OCT 2020 AT 21:09

वो बेटी है चाँद तक जा सकती है,
पर अकेले घर के बाहर नही..

-


1 OCT 2020 AT 18:45

इन सियासतदारो ने मजबूर किया खाकी को,
वरना मे सक्षम था उन हैवानो को उनकी मृत्यु तक पहुंचने मे,
अपना फर्ज़ निभाने मे, पर मुझे हाथ बांध खड़ा किया गया,
उस गुड़िया को आधी रात जलाने मे मुझे इस अपराध मे लिप्त किया गया..

-


1 OCT 2020 AT 17:37

और हम दोनों अलग हो गए।
ये पल भी कभी न कभी तो आना ही था। बुरा तो लग रहा है। लेकिन ज्यादा बुरा ये है कि अब तुम मेरे पास्ट का एक हिस्सा भर रह जाओगीं । उन बहुत सारे लोगों की लिस्ट में चली जाओगीं जिन्हें मैंने कभी मुड़ कर नहीं देखा। अब दोस्तों के बीच कभी तुम्हारा ज़िक्र होगा तो वो 1000 वॉट वाली मुस्कराहट (जैसा कि दोस्त कहते थे) नहीं आयेगी। अब एक फीकी सी मुस्कुराहट तैर जायेगी। अब कभी राह चलते मिल भी गए, तो तो तुम्हें देख शायद मुस्कुरा नहीं पाऊँगा। शायद पलट कर देखूं भी ना । अब तुम्हारा होना या न होना परेशान नहीं करेगा। ''इश्क़ है तुमसे" ये भी नहीं बोलूंगा अब ।
अलग हो गए हैं न हम....

-


1 OCT 2020 AT 14:05

माफ़ी बिटिया,
तुम सुशांत,ड्रग, रिया नही हो,
केवल एक लड़की हो जिसके लिए,
इस देश की मीडिया के पास वक़्त नही है,
ना ही इस देश के नेताओं के पास इतना समर्थ,
जो खुलके बोल सके की आज के बाद ऐसा दोबरा नही होगा..

-


1 OCT 2020 AT 14:00

ये खाकी उसे जलाने मे खड़ी थी,
काश ये खाकी उसे बचाने मे ख़डी होती., 😔

-


Fetching Hemant Nagar Quotes