Gurmeet Singh   (Joyforum.in)
2.2k Followers · 311 Following

read more
Joined 8 November 2017


read more
Joined 8 November 2017
5 HOURS AGO

निष्कंटक किसी की राह नहीं,होते नहीं निराश
जिंदगी संघर्ष का दूसरा नाम,रखो सद्कर्मों पर आस

आशा से लबरेज मन और उसकी रहमतों पर विश्वास
चलने की हिम्मत देता,राह का अंधकार हो जाता प्रकाश

नर हो न निराश करो मन को,आशा से भरो अन्तस आकाश
नीयत और विचार अच्छे रखो,यात्रा में आनंद सदा रहेगा पास

गुरमीत



-


15 HOURS AGO

अंदर की रोशनी को,प्रकाशित कर के देखो
अपने गुलशन को भी,सुवासित कर के देखो
तुम्हारी खूबियों की रोशनी बेमिसाल है
मन में खूबियों का प्रकाश,निवासित कर के देखो

अहम मोह ईर्ष्या का,अंधकार हटा कर देखो
पूर्वाग्रहों और नफरत के विचार हटा कर देखो
रूह चमक उठेगी,मन के निर्मल प्रकाश से
प्रभु में विलीन होकर,खुद को मिटा कर देखो

गुरमीत

-


YESTERDAY AT 8:52

अनुभव बहुत जरूरी है,यात्रा को महकाने के लिए
उत्साह से चलना जरूरी है,तजुर्बे को पाने के लिए

दक्षता और हौंसला जरूरी है,तूफान पार कराने के लिए
सुकून आनंद जरूरी है, समस्याओं को सुलझाने के लिए

घर बैठे कुछ हासिल नही,चलो तो अनुभव पाने के लिए
अनुभव बहुत मददगार है,सफर को सफल बनाने के लिए

गुरमीत

-


2 MAY AT 16:30

जी भर के उपदेश देना,आसान बहुत लगता है
आदमी दूसरों को गलत और खुद को सही कहता है

मन के इसी चक्रव्यूह में,अहम सदा उलझता है
अपने अधकचरे ज्ञान को वो,उत्कृष्ट ही समझता है

पर उपदेश कुशल बहुतेरे,कदम कदम पर मिलता है
कथनी करनी में जो अंतर रखे,वो कभी नहीं फलता है

नसीहतों को जो खुद अपनाए,वो दुनिया में दमकता है
ऐसी शख्सियत सभी को भाए,जग उसी का भक्त बनता है

गुरमीत




-


1 MAY AT 11:38

खूबियां जब पल्लवित होती हैं,कर्म पूजा बन जाता है
अपना अन्तस निखरने लगे,ऐसे काम में आनंद आता है

मनमाफिक काम न मिले,वो प्रारब्ध संदेश कहलाता है
प्रभु आज्ञा मान लो इसको,ऐसा कर्म मन में सुकून बसाता है

कर्म पूजा रब अरदास समान,ये आंगन महकाता है
जो भी करो दिल से करो मित्रों,यही तो आनंद बरसाता है

कर्म दिवस की अनंत शुभकामनाएं
गुरमीत

-


30 APR AT 9:38

प्रभु का शुक्रिया करके देखो,दिन महक जाएगा
सारे गिले शिकवे भूल जाओ,तो मन लहक जाएगा

बचपन फिर से जी कर देखो,मंजर बदल जाएगा
दुनिया की बातें दिल पे न लो,आनंद मार्ग मिल जाएगा

हर लम्हे को खुशी से सींचों,जीवन खिल जाएगा
उपवन महकाना ही मंजिल रखो,सफर सफल हो जाएगा

गुरमीत

-


26 APR AT 23:42

कुछ हाथ नहीं आता,परछाई का पीछा करते
जीवन ऐसे ही गुजरा जाता,अयथार्थ की इच्छा करते

मृग मरीचिका जैसे ही,लोग इस भरम जाल में फंसते
जब तक समझ में आता,तब तक लम्हें हाथ नहीं बचते

परछाई और सच में अंतर,जब लोग सही में समझते
दुनियावी भरम के जाल में,उनके जीवन नहीं उलझते

मत भागो झूठे आकर्षण में,इनसे तो आंगन नहीं सजते
ठोस धरातल पर यात्रा करो,इनके गीत ही मधुर से बजते

गुरमीत

-


26 APR AT 10:14

खुशियों को गले लगाना है तो,परिंदो की तरह रहना
मुक्त गगन में प्रसन्न उड़ान,पवन के सुकून सा बहना

रात्रि के भरपूर विश्राम के बाद,सूर्योदय होते निकलना
दिन भर गतिशील रहकर,मधुर स्वर में चहकना

हर दिन नए नजारों में,कुदरत के सानिध्य में संवरना
उसकी रजा में संतोष रख,अस्तित्व अमृत खुद में भरना

ये जीवन इक यात्रा समान,हर लम्हा दिल से निखरना
परिंदे सिखाते अर्थ सफर का,उन जैसा जीवन करना

गुरमीत




-


25 APR AT 8:24

सफर चुनौतियों से भरा है,खुद पर यकीन रखना
यात्रा किसी की सुगम नहीं,सोच को जहीन रखना

बड़े बड़े पर्वत होंगे पार,बस हौंसला आसीन रखना
भाग्य भी साथ दे वीरों का,अपना कौशल नवीन रखना

तुम्हारी खूबियां बेमिसाल,इन सबको हसीन रखना
हर पल सफर का महकेगा,मन में यकीन विलीन रखना

गुरमीत

-


24 APR AT 8:18

जिंदगी न मिलेगी दोबारा,ध्यान करो इस जीवन का
सींचों इसको प्रेम से,आकर्षण बना रहे उपवन का

नित खुद से संवाद करो,ध्यान रखो तुम अपने मन का
मन सुंदर तो आंगन महके,यही असल रूप है धन का

स्वस्थ्य तन सबसे बड़ी नियामत,मान करो अपने तन का
कारवां अपना सुखी रहे,तुम यही लक्ष्य रखना सफर का

ध्यान का अर्थ मन की निर्मलता,यही मार्ग प्रभु से मिलन का
आनंद सुकून संतोष बसा रहे,सफल हो जाए अर्थ जीवन का



गुरमीत


-


Fetching Gurmeet Singh Quotes