Geeta Rawat"Gafil"   (GR " ग़ाफ़िल"📓 ✍)
135 Followers · 63 Following

साहित्य प्रेमी ,
कवयित्री
Joined 16 March 2019


साहित्य प्रेमी ,
कवयित्री
Joined 16 March 2019
21 MAR AT 23:03

दोहा
'ग़ाफ़िल' देखी नयन को, पुरा न दिजे बिसारि ।
जहां काम आवे सुरा, कहां करे नव नारि ।।

-


28 DEC 2023 AT 9:40

इस बार भी सबसे नजर बचा के ,तुम्हारी यादें और तन्हाई साथ ले आया हूं,
इस साल सब बदल डालूंगा ,खाली हाथ दिखा के मैं 'गाफिल' मुस्कुराया हूं।

-


22 DEC 2023 AT 8:19

इस जाड़े लाभ-हानि के प्रश्न पर सूखा पड़ जाए 'ग़ाफ़िल'
मेरे हिस्से गम की खेती, तेरे हिस्से आंसू की बरसात ना हो,

सर्दी कोहरा बारिश वाली रात ना हो,
ज़ख्म मेरे ताजा हैं ऐसे में बरसात ना हो।

-


21 DEC 2023 AT 19:33

कोई प्यार कहां करता है

-


20 DEC 2023 AT 15:44

सोचा था कि इस बार
दिलो दिमाग से उतर फेंकूंगा
तुम्हारी तमाम यादें
और देखो ;
साल के आखिर में
डायरी के मुडे़ -तुडे पन्ने
बिखरे पड़े हैं कमरे में
शब्दों की पुरानी
उतरन की तरह।

-


19 DEC 2023 AT 11:42

बिना फायदे के कोई व्यापार क्यों करे
सिर्फ प्यार के लिए कोई प्यार क्यों करे।







पुराने किताबी प्रेम के रस्ते ही चलकर
भला कोई नया आशिक प्यार क्यों करें।

-


14 DEC 2023 AT 15:19

प्रेम की राह निश्चय ही बहुत कठिन
किंतु अति प्रिय है
तुम्हारे ह्रदय से निकली कविताओं के
अर्थ और भाव की तरह।

-


14 DEC 2023 AT 15:14

ना मंजिल है ना कोई रास्ता
जाने क्यों दिल हर बार
तेरी गलियों में भटकने चला
आता है।

-


13 DEC 2023 AT 14:06

दहशत से मेरा दिल दहल रहा था
बारूद बिछा था घर की तहों में और
वो ग़ाफ़िल'माचिस के लिए मचल रहा था

-


11 DEC 2023 AT 21:04

कातिल होते हैं पर गुनहगार नहीं होते
वे रास्ते
जिन पे लिखा होता है आगे खतरनाक मोड़ है

-


Fetching Geeta Rawat"Gafil" Quotes