Gaurav Giri   (Gaurav Giri "अनंतशिवांश")
1.3k Followers · 43 Following

Original Quotes|8 November| Scorpion| Shivaholic|
Joined 12 April 2018


Original Quotes|8 November| Scorpion| Shivaholic|
Joined 12 April 2018
17 JUN 2023 AT 7:48

मेरे दिल के बैंक में अब प्रेम रूपी धन नहीं बचा,
कुछ लोन लेकर भाग चले गये बाकी लूटे के ,
और मुझे दिवालिया कर गये

-


30 JAN 2023 AT 13:19

जीवन की बाधाएं मुझे पराजित नहीं कर सकतीं क्योंकि मैं आगे बढ़ने के लिए, मनुष्य योनि से मोक्ष तक पाने के लिए पैदा हुआ हूं, आनंद में रहना मेरा कर्तव्य है। मैं भगवान शिव से प्रार्थना करता हूं कि मुझे इतनी शक्ति दें कि मैं खाली हो जाऊं और उनमें ही विलीन हो जाऊं।

-


13 JAN 2023 AT 21:22

A
"Divine Esteemed Zeal Intelligent Rejoice Adorable Nice Introvert"
girl

-


14 NOV 2022 AT 9:45

And I am like the ocean,
because of you there is a wave in me, sometimes a tsunami would come.

-


9 NOV 2022 AT 12:31

सुख आसन में लेट लगेहे मूल बंध आप
अब आगे कईसे बड़े ऊर्जा शिव करो रास्ता साफ..©

-


8 NOV 2022 AT 15:42

तेरा ही तो हिस्सा हूं
अनन्त सा एक किस्सा हूं
तुझमें ही लीन हूं शम्भू
तेरा ही मैं अंश हूं तेरा ही मैं अंश हूं

माया के इस जाल में
कर्मो के निस्तार को
भेजा तूने मुझे इस संसार में

बंधनों की प्रवंचना ....
संबन्ध यहां सब झूठ है
जीवन एक मिथ्या , पर मृत्यु ही तो सत्य है मृत्यु ही तो सत्य है।

तेरा ही तो हिस्सा हूं
अनन्त सा एक किस्सा हूं
तुझमें ही लीन हूं शम्भू
तेरा ही मैं अंश हूं तेरा ही मैं अंश हूं

-


3 JAN 2022 AT 19:21

Money is fucking amazing thing,
sometimes it destroys relations...©

-


30 NOV 2021 AT 0:26

Relationships run together like two parallel lines. If one of them is skewed even a little, then for a while, they seem to move together but gradually they are moving away and one day the lines are so gaping that each other is no longer visible goes.

-


27 NOV 2021 AT 22:11

मेरी गलती बस इतनी थी मीरा की तरह प्रेम किया, रावण की तरह हठी भक्त बना, और हनुमान की तरह अपने सीने में जगह दी।

काश की थोड़ा श्री कृष्ण को भी जाना होता,
"अति तो प्रेम की बुरी है।"

-


4 NOV 2021 AT 20:02

कर्म के इस लोक में वनवास अभी बाकी है,
वध हो जब संस्कारो का और हो कर्मों से मुक्ति
फिर प्रस्थान हो अयोध्या(शिवलोक) का।
फिर मेरी दीवाली हो।

-


Fetching Gaurav Giri Quotes