प्रिय गणो बाप्पा,
पहाड़ से ऊंचा मेरा यक़ीन है तुझ पर।
आई और गई तूफानें कई,
मगर विश्वास न डगमगाया कभी मेरा।
अटूट भरोसा है तुझ पर, बाप्पा
जिसको तोड़ने की कोशिश की है लोगों ने कई बार
असफल हुए है सारे के सारे हमेशा।
बाप्पा, दुःख हर ले ऐसे नहीं कहती मैं
बस दुःख को सहने की शक्ति देने की कामना करती हूँ।-
... read more
किसी नदी के समान।
ठहराव के साथ साथ
स्थिरता भी बेहद ज़रूरी है।
लोग आते जाते रहते है
और बहता रहता है जीवन।-
The chilling iron chairs
and the empty corridors
have seen much more emotions
and heard immense sobs.
Yet they are the most unkind
at the end of the day.-
बादलों की अनोखी कहानी है हर रोज़
आसमान में उड़ते परिंदे है गवाह।
हवा का झोंका ले जाता है
अफवाहें अपने साथ हर जगह
जिन्हें हम बस वायु समझते हैं
वो असल में बादलों की कहानी हैं।-
मेरा और मेरे जज़्बातों का
मैं तमस में उगने वाली कली हूँ
और अज्ञान में ही भली हूँ।
रात दुलार करती है
मेरा और मेरे अनकहे अल्फ़ाज़
फुसफुसाते हैं अंधियारे से हर रात।-
Under the carpet of plastics,
the sea weeps day by day.
On the shore I find wrappers everywhere
and straws struck out of every whale.
Turtles cannot breathe in the air
for their noses are blocked by waste.
I wonder why nature is so patient
all we humans deserve is immense pain
for punishing nature and her voiceless children
in the name of urbanization and change.-
of the things left behind.
Brings back the memories
of the golden days of my life.
The nostalgia of childhood
walks back to me in June.
June, the when schools reopen
after a long summer vacation.-
हां शायद घर को घर न बोलकर
मकान बोलना गलत हो सकता है।
लेकिन अगर उस घर के लोग ही ऐसे होंगे
जिनको आपके होने या न होने से
रत्ती भर भी फ़र्क ही नहीं पड़ता
तो ऐसे लोगों के बीच रहने का कोई
मतलब हो ही नहीं सकता कभी।-
Ego just doesn't ruin relationships
it ruins the purity and calmness
of the heart and soul that you hurt.-
It's easy to believe what you see.
However, reality is way too far
from your eyes, ears and your reach.
The day reality will come in front of you,
is the day you'll realise how wrong
you've been all your life about a person.-