chaturvedi Vishnudutt   (विष्णु हेंगापुरी✍️)
133 Followers · 57 Following

आत्म विश्लेषण....
Joined 23 May 2019


आत्म विश्लेषण....
Joined 23 May 2019
26 JAN 2022 AT 9:48

अगर आप अपने लिए बेहतर समय चाहते हैं
तो नए - नए मित्रों को आमंत्रित करना पड़ेगा ..

-


25 JAN 2022 AT 23:28

तुम थे तो जरूरत थी
अब नहीं हो ,तो ख्वाहिश हो

-


25 JAN 2022 AT 21:21

तुम बे वजह रूठ गए
और हम मनाने की वजह में रह गए
हम रोकते ,,,,,
लेकिन तुम! चले गए ।।।

-


25 JAN 2022 AT 19:33

तुम नाराज हो नाराज ही रहना
मगर ये शहर न छोड़ना।।।

-


23 JAN 2022 AT 20:54

चेहरा पढ़ सकते हो क़िताब नहीं

-


23 JAN 2022 AT 20:50

तुम्हारे दुल्हन होते ही, सब ख़ामोश है
तुम प्रेमिका थी ये बात सबको खबर थी
हर चाय की तुम चर्चा थी
तुम्हारा दूल्हा ही तुम्हारी ख़बर पी गया
उसे अब इस बात की डर नहीं, जिस बात की पहले डर थी

-


21 JAN 2022 AT 23:13

मोहब्ब्त विचारण की प्रक्रिया होती है
जिसमें इंसान इस बात का संज्ञान लेता है
कि, किसी प्रकार का संबंध बनता है या नहीं
उसके बाद इंसान या तो दोषसिद्धि होता है या बरी
बरी हुआ तो आशिक
दोषसिद्धि हुआ तो सजाए दुल्हा बन जाता है ।।।।

-


21 JAN 2022 AT 20:17

रह गया हो तुम्हारा कोई संदेश
तो तुम इसे मोहब्बत नहीं मेरी भूल समझना

-


21 JAN 2022 AT 20:15

अपनी यादों से भर दिए हो मेरा कोरा कागज़
अब किसी और की याद कूट रचना लगता है।।
मुझे याद है तुम्हारी हर परिभाषा
किसी और को सुनना इक प्रक्रिया लगता है

-


20 JAN 2022 AT 20:59

पहले मोहब्बत की ज़रूरत थी
अब जरूरत में मोहब्बत है

-


Fetching chaturvedi Vishnudutt Quotes