Chanda Solanki   (Chand)
245 Followers · 144 Following

read more
Joined 12 November 2017


read more
Joined 12 November 2017
3 JUN 2023 AT 17:59

true based story, सत्य आधारित कहानी,

ये लाइन है ऐसी,
जब ऐसी कहानियां बनने के लिए घट रही होती है,
तब भी सब उसका हिस्सा होते है,
बस खुद बेपरवाह होने का दिखावा कर इंतजार करते है,

अगली बार ऐसी ही 🗞️ न्यूज
सुनने के लिए

-


2 JUN 2023 AT 12:45

दो इंशा जो जख्म खाने वाले,
एक दुजे का मरहम बन पाते है,
है अगर ऐसी बात तो , बीत
चुके पल की बातो को, हर वक्त
एक दूजे के साथ होते हुए भी
क्यों
दोहरा कर अपने आज को गवा देते है।

-


2 JUN 2023 AT 9:48

मोहब्बत
में सब्र लाजमी है,
दूरियों से इसका ताल्लुक नहीं,
इसकी शुरुआत ही अंत की सुलझी हुई पहेली है ।

-


23 MAY 2023 AT 18:32

हमे लोगो को नहीं बदलना है,

लेकिन गलत फैसले में उनका साथ ना देकर,

उन फैसलो
से होने वाले नुकसान से
दूसरो को जरूर बचा सकते है,

-


23 MAY 2023 AT 18:04

mobile,📱कभी भी किताब नहीं बना सकता,

जो शब्द अंदर तक छू जाए जरूरी तो नहीं,
उसे हर बार उसी एहसास से जिया जा सकता,

किताबों की दुनिया भी बहुत रंग दिखाती है,दुनिया के
mobile जरूरत रहे,
पर इंसान से ज्यादा उसकी अहमियत ना रहे,

-


18 MAY 2023 AT 13:02

एक पल ठहर कर जरा सोच,
क्या सच में जो हमारे लायक है,

वो हमारे साथ नहीं???

या वही हमारे साथ है,जिसके लायक हम है,

-


16 MAY 2023 AT 11:11

मेरा मुर्शद हर पल मेरे पास है,
ये उसका बड़ा बार बार एहसास है,

भीड़ में कब की मैं भी खो चुकी होती,
लेकिन मेरे मुर्शद की हर पल मुझ पर रहमत है,

ये नही कहती की , गम का कोई नामोनिशान नहीं,
पर हर स्थिति में सम है,रहना मेरे मुर्शद की मुझे सिखलाई है,
और इसलिए मुझे ,मुझमें हर पल आनन्द की शोगात है,

-


15 MAY 2023 AT 16:27

हम अक्सर खुद से भी कुछ सवाल करते हैं,
कुछ गलतफहमियों को दिल में पाल लेते है,

जिंदगी में
गिला शिकवा तो एक रंग है,
हम पूरे चित्रफलक को बैरंग
समझ लेते है,

उम्मीद एक तरफा कर बैठे है,
दो तरफा सोच कर विचार करे तो
पूरी रंगीन बना लेते है,

-


15 MAY 2023 AT 9:49

बेशक
दूसरे दुखी हैं,इसलिए हम खुश नहीं हैं,

लेकिन
हम तभी खुश रहते है,जब उसी बात से कोई दुखी हो रहा होता है,

-


14 MAY 2023 AT 14:37

सतगुरु अरदास है तुझसे
सबके दर्द की दवा मैं बन पाऊं,
ऐसा मैं शब्द बन उनके मरहम के काम आऊ,

दुनिया में आज भी खुदा है,
काश उनको भी ये एहसास करा
के तेरा दीदार का तोहफा उनको भी भेज पाऊं,

सतगुरु तू उन्हे तुम्हारा करीब ला,
फिर फिर से हर बात का जलवा दिखा,
तेरी मौजूदगी पर कोई सवाल न उठे,
ऐसी फिर से सबके जहन में समझ दे पाऊं,

सबके चेहरे पर मुस्कान हो सच्ची,
ऐसा कोई एक पल सबकी जिंदगी
का बारी बारी से मै बन जाऊ ,

सतगुरु तुझसे अरदास है,ये तोफिक सब को
बक्शना ,ये दुआ बार बार करती मैं जाऊ।
© चांद

-


Fetching Chanda Solanki Quotes