Ankit MÀURYÀ   (Alive)
1.9k Followers · 362 Following

read more
Joined 11 May 2020


read more
Joined 11 May 2020
4 HOURS AGO

Today no cloud
means no thoughts
Only clear sky , deep deeper than ocean
Only me and my moon 🌒
Moon is shining at left corner and
Flag is waiving on right
Now moon is drifting towards late night
When it came to me over my head
I had been sleep
But, no matter how smooth i write my words
You never gonna feel
What i am feeling now 🥰
With cool northenly breeze
With many beautiful ideas and independence
With billions of stars
All I want to say that
I am happy tonight 😊
I wish that you also get these moon nights
On the terrace with moon
and dreams with my lovely playlist
Sometimes It looks like happy
Sometimes not
I know that it not Life
But ya, upto a certain extent
This philosophy works
If you want to be happy 🤗

-


9 HOURS AGO

Please do not ignore the Khalil Gibran

-


YESTERDAY AT 0:10

चांद तुम छिपा मत करो
तुम छिप जाओगे तो मैं किसको देखूं
मेरी सांस फूलने लगती है
मेरी मम्मी मेरे साथ क्यूं नहीं है
कितना कठिन होता है एक कविता लिखना
ये मूर्ति खरीदने वाला क्या जानें
मगर ये दुनिया वाले खच्चर
मुझे समझते क्यूं नहीं है
न बच्चे का रोना, न फूल का चमकना, न समंंदर का सोना
छोड़ो हटाओ, भाड़ में जाएं
मगर ये सच इतना कड़वा क्यूं होता है
क्या बीतती होगी उसे चायपत्ती पर जो जल कर सुवाद देती है
ये सफेद बादल कालें क्यूं होतें है
मेरे पास मेरी पागल कविता के सिवा कुछ नहीं
मैं कायर हूं या हरामखोर
जीने से डरता हूं, आंसू पीने से डरता हूं
ये आंसू इतने धीरे धीरे क्यूं सरकते हैं
क्या जिंदगी भर मेरी तरह
मेरी कविताओं को कोई नहीं समझेगा
मगर मैं करता भी क्या चांद को चुनने के अलावा
सूरज की चौंध मुझसे देखी नहीं जाती
मेरे पास कोई भी प्रेमिका नहीं है
जिसके सीने से मैं अपना कान चिपकाकर सो सकूं
मेरा चिल्ला चिल्ला कर गला बैठ गया है
काश़ ये सामाजिक बादलों को कोई भस्म कर दे
चांद तुम मत छिपा करो
तुम ही हो मेरी आखिरी उम्मीद
नहीं तो मै मर जाउंगा

-


25 APR AT 23:28

आपके विचार में क्या है कविता
मेरे विचार में कविता है एक दर्द प्रेम और भावनाओं का मिश्रण
मेरा जब रोने का बिलखने का मन करता है ,
तो मैं कविता लिख देता हूं
मैं खुद से ज्यादा अपनी कविताओं से प्यार करता हूं कविताओं में जीता हूं और असल जिंदगी में मरता हूं

जब जब मैं किसी बच्चे को देखता हूं या किसी बूढ़े को देखता हूं या किसी सुंदर लड़की को देखता हूं तो मेरा मन यही कहता है क्यों ना इसे अपनी कविताएं सुनाऊं,
पर फिर मुझे ख्याल आता है
क्या पता यह वही बंजर खोखला सुखा जीवन ना जी रहा हो और मेरी कविताएं देखकर भौचक्का जाए
और मुझे मेरा अपमान सहा जाता है लेकिन मेरी कविताओं का नहीं

एक कवि और आशिक का दिल टूटा हुआ होता है
उसको हर हाल में प्रेम चाहिए होता है
मां से प्रेम, प्रेमिका से प्रेम, दुनिया समाज लोग से प्रेम
और सबसे महत्वपूर्ण आपसे प्रेम
लेकिन ऐसा होता कहां है,
हम किसी पर भरोसा कर लें तो
हमारी खुद पर विश्वास न करने कि ललक खत्म हो जाती है न

ऐसे में उसको , जिसने सच्चा प्रेम किया हो
उसकी एक नई परिभाषा बनती है दुनिया कि, सच की, प्यार की, खुद की
जिसका मुलयांकन वो इस बात से करता है कि वो
दुनिया कि नजरों में कितना असफल है
और खुद कि नजरों में कितना कम मैला

-


24 APR AT 3:05

FEELINGS 🍁
the fillings ♥️
of Life 🌱

-


22 APR AT 3:05

Should i compare myself with sisyphus
Or with Ana or with Achyut neither any of them looks me more relatable from the turtle
Apart from it it gives me ba feeling of relax when i assume myself the turtle 🐢,
Cause i m not that smart that i can relate myself with that crow who pulse of water by filling the stone pebelles in the mud pot
Apart from the turtle i also want to decrease the speed of the turtle and want to give him a suggestion that he shouldn't have been focused on the way and destiny only dosent the story writer should not focus on the winning of the race but rather to enjoy it,
Say bro what you think
Lets live a failed weak,( according to society) life but a satisfactory ones
But your own in which all ingredients is of your creation,
The soil the water the sunlight
The storm the insects the the fruits and the flower
A work which is very far from the
Understanding imagination and feeling of sheeps
Isn't it thrilling and adventurous in a same gulp
But it sad also, in the second breath

-


21 APR AT 16:30

मैं दूसरों के द्वारा तय किए गए जिंदगी के पैमाने पर चलकर सफल होने के बजाय खुद के द्वारा जिंदगी के पैमाने तय कर उसी पर चलकर असफल होना पसंद करूंगा /-

-


20 APR AT 22:30

न जायते म्रियते वा कदाचि
न्नायं भूत्वा भविता वा न भूयः।
अजो नित्यः शाश्वतोऽयं पुराणो
न हन्यते हन्यमाने शरीरे।

Never is this One born, and never does It die; nor is it that having come to exist, It will again cease to be. This One is birthless, eternal, undecaying, ancient; It is not killed when the body is killed.

-


17 APR AT 15:24

कभी-कभी ग्लेशियर का पिघलना अच्छा होता है
कभी-कभी किसी बात पर रोना भी अच्छा होता है।

-


16 APR AT 22:49

,,,,

-


Fetching Ankit MÀURYÀ Quotes