बजरंग लाल श्रीवास्तव   (राजरंग)
17 Followers · 26 Following

“लिखते तो वह लोग हैं, जिनके अंदर कुछ दर्द है, अनुराग है, लगन है, विचार है।
मुंशी प्रेमचंद
Joined 8 July 2019


“लिखते तो वह लोग हैं, जिनके अंदर कुछ दर्द है, अनुराग है, लगन है, विचार है।
मुंशी प्रेमचंद
Joined 8 July 2019

श्री कृष्णा

-



चिंता न करो

जिसने भी फॉलो किया है

सबको फॉलो बैक मिलेगा

-



मेरे Quote इश्क़ वाले 'ही' होंगे

क्योंकि

मोहब्बत ने मुझे लिखना सिखाया है।।

-



दिन और रात कैसे गुजर
जाते हैं,
जब अपनी मोहब्बत की बात करता हूँ।

मालूम है तुम पास नहीं हो,
फिर भी तेरा ही एहसास रहता है।।

-



1.बीते हुए और आने वाले कल की कोरी कल्पना में

2.इश्क़ में

3.मोबाईल में

-



मैं इतना भी कीमती नहीं था

जो

उसे मिल न सका

-



कितना अजीब है न

चांद को मर्यादाओं ने रोका

और

चकोर को 'उसके' पंखों ने

-



1. पढ़ने की ज़िद ने

2. अंतर्मुखी मन ने

और

3. इश्क़ ने

-



तुमने बहुत मना किया

लेकिन

तुमसे प्यार करने का सिलसिला
कम ही नहीं होता।

-



हमेशा नहीं बस कभी-कभी
तुम्हारी याद आती है,
लेकिन, मना भी तुमने ही किया था।
बस हर खुशी में तुम्हारी कमी लगती है,
तुम्हारे गम भी तो मैं ले नहीं पाता।
बस सूरज के साथ और चांद के बाद तक
तुम्हारी याद आती है
हर रोज ओस की बूंद की जैसीआंख में
ठहरती हो ।
सच में तुम्हारी बहुत याद आती है।

-


Fetching बजरंग लाल श्रीवास्तव Quotes