ASHISH SINGH MANDLOI   (✍ Aashish Singh Mandloi)
351 Followers · 219 Following

Mandsaur MP-14
Lets give a shot to our thought. ✍
#yqashishsingh
#आशीषसिंह
Joined 27 September 2018


Mandsaur MP-14
Lets give a shot to our thought. ✍
#yqashishsingh
#आशीषसिंह
Joined 27 September 2018
18 APR AT 0:36

हर रोज़ हमारे ऐसे मुक़द्दर नहीं होते,
मय की तरह तुम भी रोज़ हमें मयस्सर नहीं होते।

-


5 APR AT 9:45

सुबह सुबह कुछ आहट हुवी
धुंधला सा एक साया था,
कागज़ पर थे कुछ अशआर मेरे-
किसी ने उनको गुनगुनाया था,
ख़ुशबू बिखरी थी तेरी मानिंद...
यक़ीनन मेरे ख़्वाब में तू ही आया था।

-


3 APR AT 22:39

सुनो! ये तुम्हारी याद मुझे बार बार क्यूँ आ जाती है?
ये पलकें झपकते ही तुम्हारी तस्वीर क्यूँ नज़र आती है?
बेक़रारी का ये हाल क्यूँ है ?
ख़यालों में उमड़ते ये सारे सवाल क्यूँ हैं ?
अबकी तुम आओगी न !
तो जो मेरी याद तुम्हारे पास रहती है उसे वापस कर जाना
और ये जो तुम्हारी याद है, इसको कुछ मुझसे लेती जाना।

-


23 FEB AT 11:39

Written by: Nadim Shaad

हैं बेगुनाह तो होने से कुछ नहीं होगा
सुबूत दीजिए रोने से कुछ नही होगा

दिये दियों से जला कर ज़मीन रौशन कर
दिये ज़मीन में बोने से कुछ नही होगा

सबब तलाश करो अपने हार जाने का
किसी की जीत पे रोने से कुछ नही होगा

अगर है ख़्वाब की ख़्वाहिश तो जागना सीखो
यूं आंख मूंद के सोने से कुछ नहीं होगा

नदीम शाद

-


18 FEB AT 22:15

मयकदों से कभी लड़खड़ा के नहीं उठे,
बात जब भी ईमां की हुवी कभी हम नज़रें झुका के नहीं उठे।
✒️आशीष सिंह 18-2-24

-


18 FEB AT 16:36

पुराने सफों पर वक्त की लकीरों से उकेरे चंद अशआर याद आ रहे हैं,
धुंधले से सही,मगर मेरी कहानी के कुछ पुराने किरदार याद आ रहे हैं।
✒️ आशीष सिंह मंदसौर
18-2-24

-


25 SEP 2023 AT 14:57

दवाओं का अविष्कार ही नहीं
सभी के लिए दवा बनाते भी हैं।
कौनसी नई दवा आयी है और क्या प्रभाव है
ये डॉक्टर्स को बताते भी हैं।
वैक्सीन बनाते ही नहीं
सभी तक पहुंचाते भी हैं
दवा सिर्फ देते ही नहीं
Dose, effects precaution पूरा समझाते भी हैं
पेशेंट्स का रख ख़याल
उनकी चिंता हटाते भी हैं
शासन के अभिन्न अंग हम नीतियां बनाते
और उनको निभाते भी हैं।
Healthcare के अभिन्न अंग
हम सभी के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी उठाते भी हैं।
हम फार्मासिस्ट अपने अच्छे कामों से
समाज का प्रेम और सम्मान पाते भी हैं।
आज का दिन उत्साह सम्मान और प्रेम से
पूरे समाज के साथ मिल कर मनाते भी हैं।
Happy World Pharmacists Day

-


11 JUL 2023 AT 21:33

जल्द मिलने की .. आस को
ज़िंदा रखना तुम....
सुनहरी खिलखिलाती यादें
ख़ास को ... ज़िंदा रखना तुम
वो ठाहके वो अट्टहास को ...
........ज़िंदा रखना तुम
जल्द मिलेंगे फिर से अबकी बार
इस पुरसुकूं जज़्बाए ख़ास को
...... ज़िंदा रखना तुम 11/7/23

-


12 AUG 2022 AT 23:35

बोहोत कुछ,
हाँ बोहोत कुछ,.. अलग था मुझ में और तुम में,
तुम्हारे पास तो अब भी काफी कुछ तुम्हारा बाकी है
मगर मेरा सब कुछ अब हमारा हो गया है।

-


3 AUG 2022 AT 13:34

मैं नहीं जानता कि तुम्हारी कहानी में तुम मुझे क्या कहोगे ?
मगर इतना पक्का है कि मेरी वाली में तो दोषी तुम ही रहोगे।

-


Fetching ASHISH SINGH MANDLOI Quotes