Arti Anand✍🍂   (Arti Anand 🇮🇳🍁🍁🍁)
248 Followers · 124 Following

read more
Joined 22 September 2018


read more
Joined 22 September 2018
11 OCT 2022 AT 9:04

Where we play our role with true heart and fake smile...

-


9 OCT 2021 AT 6:57

तुम बस उठना सीखो
पथ पर डटे रहना
अपने आप आ जायेगा !

-


29 SEP 2021 AT 17:06

तू नासमझ नहीं मेरी तरह
मुझमें समझ नहीं तेरी तरह

तू पास नहीं मेरी तरह
मैं दूर नहीं तेरी तरह..

-


29 SEP 2021 AT 17:01

कुछ बातें जो दिल को अक्सर घाव करती हैं
उम्मीदों का लंबा इक ठहराव करती हैं

छोड़ आते हैं हम जिन काली रातों को बहुत पीछे
ना जाने क्यों फिर वो उनका ही दोहराव करती हैं

-


10 SEP 2021 AT 15:29

अक्सर जिम्मेदारियाँ घोट देती हैं
गला हमारे अजन्मे सपनों का

फिर ना शौक़ उमड़ता है मन में
बिंदी, सूरमा,चूड़ी और कंगन का

जी ढूँढता है इक सुकून भरी राहत
पर अंततः बस वो बन कर रह जाता
है प्रियतम आँसुओं के तीखे खंजन का

कोसती है वो हालातों को हर रोज़
पर जल्द ही विस्मृत कर जाती सब कुछ..
बस कामना करती है अपनों के नित - दिन
निखरते हुए उन्नयन का

वो नारी है इसलिए ही तो वो कर पाती
है समन्वय हर हालात में बस अपने छिछले
और ज़र्ज़र हुए उस अंतर्मन का !!!!! ...

-


28 AUG 2021 AT 1:18

आज हैं साथ जो रिश्तें
कल रेत बन के हथेली
से छूट जायेंगे

पर कुछ सच्चे और
अच्छे थे दिल के बेहद
वो चेहरे बहुत याद आयेंगे

कुछ पथरीले पत्थर
का रास्तों में जब कभी
ही कोई मोड़ आयेगा
तुम होगी तन्हा
ना कोई और आयेगा

तुम दिखाना अपनी
ख्वाहिशों का जुनून बढ़
कर खौफ़ खा कर
हर ग़म तुमसे
दूर हो जायेगा

जब कोई ना होगा
साथ तुम्हारे तो
बस तुम्हारा हौसला
ही तुम्हें सबसे जीतना
सिखाएगा !!

-


20 JUL 2021 AT 15:53

एक हारी हुई लड़की ना जाने
क्यों किसी जीत - सी लगती है

उजड़ा हुआ -सा है आँगन जिसका
सब कहते है ये इतना क्यों चहकती है

होश खो बैठी है अपना वो
फिर ना जाने क्यों उसकी पाजेब
नाउम्मीदी की चौखट पर ठहरती है

अपनेपन के मुखौटे में अब भी आते है लोग
उँगलियाँ थामने उसकी पर ना जाने क्यों


बस चुप सी रहती है, कुछ भी ना बोलती है
ख़ुद से ही अब तो वो बस खुद की ही बात करती है

इतने आँसू, इतने दर्द बड़ी खामोशी से
वो बर्दाश्त करती है


-


20 JUL 2021 AT 8:24

जिसके पास कुछ नहीं होता
सही मायनों में उसी के पास
पाने के लिए सब कुछ होता !!..

-


19 JUL 2021 AT 8:41

फेहिस्त लम्बी है बहुत
शिकायतों की मेरी

कभी आना तो फुरसत
से मिल कर खत्म करेंगे
उसे !!..

-


19 JUL 2021 AT 8:32

Every morning is a gift
Because god give it to us just
Because, our every number
Of breathing Is always our new birth !!..

-


Fetching Arti Anand✍🍂 Quotes