Arjun Kansal   (Ak_writes_)
122 Followers · 9 Following

read more
Joined 1 July 2018


read more
Joined 1 July 2018
23 APR AT 1:26

तुम सा कौन कहाँ
बस ज़िक्र तुम्हारा अब महफ़िल में
यादें तुम्हारी तनह दिल में
अब हमारे बीच की दूरियाँ सारी
तुम्हारे इस चिलमन से
किससे भी तुम्हारे सुनाये अंजुमन में
बस यादें और सपने सारे इस मन में
वो ख़ुशबू और कहाँ कहीं जो तुम्हारे तन बदन में
फिर मिलेंगे शायद जो उसने चाहा तो
इस जनम नहीं तो किसी और जनम में
अगली बार शायद रूप में सनम के
अग़ोशियों में मेरे बदन के ।

-


22 APR AT 1:42

Some love
Some abhor
Some taste sweet
Some leave us sore
A lot to adore
Yet room for loathe
Some doors are left ajar
Some are closed
Still you need to knock
Rather than further putting up a lock
Something leaves you in awe
And something could shock you
Might hit you hard like a bedrock
Everything is not meant to run like a clock
The hindrances are inevitable
But you need to be stable
Adaptablity gives the freedom
To fly even through the odds
Penalties and awards
All are the ultimate rewards
For the reminders and learnings
All of the fortune that comes your way
Are a result of dedication and yearnings
Who can sustain an pertain through the finish line is the ultimate winner
Having a chicken dinner

-


22 APR AT 1:23

देखते हैं जो तुमको कभी
मोह लेती है तुम्हारी जेहानत
फिर डर लगता है कि दिल हो ना आहत
मन भी देता है यही सलाहियत
जाने क्यों है सब की यही हिदायत
फिर भी क्यों तुम्हारी तरफ़ खिंचा जाता हूँ
हर बार तुम को अपने आस-पास ही पाता हूँ
यूँ तो किसी चीज़ से महरूम नहीं ज़िंदगी
फिर भी तुम बन गई हो मेरी बंदगी
यह खूबसूरत मंजर है या फिर
मेरी आँखों का धोखा
तू ऐसी ही है या
इतनी भी मासूम नहीं
या फिर तुझे भी मालूम नहीं
तन्हाई ही दोस्त है मेरी
अब लोगों का हुजूम नहीं
अज़मत की तलाश नहीं
ज़हमत में अब कोई साथ नहीं
यूँ तो ये भी कोई नयी बात नहीं
मगर अब उतनी काली भी रात नहीं
हाँ अब इतनी मुलाक़ात नहीं
ज़िंदगी भी कुछ बेगानी सी है
मगर ऐसा नहीं कि हैरानी सी है
बस अब तो कुछ ऐसी ही कहानी सी है
अब तो यह सब जताने में भी
लगती काफ़ी आसानी सी है
शायद मेरे शब्दों में कुछ ऐसी रवानी सी है ।

-


22 APR AT 0:04

तेरी वो अदाएं
यह मौसम की सदाएँ
तेरी वो वफ़ाएँ
जैसे कल ही बीता हो यह सब
मगर बस यह यादें हैं अब
क्या पता फिर कि रास्ते पर
कहा टकराएँगे तुमसे अब
मंज़िलें तो अलग है हमारी
क्या पता किस की खता थी यह
मेरी या तुम्हारी
पूरी तरह से होना अब तुम जिस की भी हो
बेवफ़ाई का तोहफ़ा उसको मत देना यूँ
जैसे तुमने मुझ खुशनसीब को दिया
क्या वो तुम्हारी आहों को जानता है
दर्द भारी साँहों को पहचानता है
क्या वो भी तुमको मेरे जैसे ही
बिन तुम्हारे कहे पढ़ लेता है
क्या वो भी तुम्हारे लफ़्ज़ों में छुपे झूठ
और मन के सच को पढ़ लेता है
क्या वो भी तुम्हारे चेहरे की
सिलवटों को देख पाता है
क्या वो भी तुम्हारी
रब से की गई मिन्नतों को सुन और समझ पाता है
क्या उसको भी तुमको यूँ हसाना आता है
जब कभी रो जाओ तुम तो
क्या उसको तुम्हें चुप कराना आता है
और जो कभी हो गुमसुम तुम
क्या उसको तुम्हें हसाना आता है ?

-


12 APR AT 9:43

खामोशी में जो छुपी आहटें हैं
यही इनका शोर है
यूँ तो इन पर भी थोड़ा तो तेरा ज़ोर है
मगर इनके और भी स्रोत हैं
तू जो ख़ामोश है फिर भी
कहीं तो तुझमें अब भी शोर है
कुछ ऐसा है वार इस खामोशी का
सरगोशी भी छिपी है खामोशी में
या फिर जैसे गुम हो कोई ख़ानाबदोशी में
कहीं अपने ही आलम में
इस संसार की रीतों से दूर कहीं
अपने ही धुन में
या फिर खोया हो जैसे कोई
किसी चिंतन में
कुछ ऐसा इस खामोशी का असर है
तुझे नहीं मालूम मगर
तेरे पास ही कहीं इसका बसर है
इतने शोर में भी कहीं तो छुपी
इसकी भी मौजूदगी है
कुछ ऐसी ही बस इनकी
अपनी पहचान है
यूँ तो ना होकर भी
यह वहीं कहीं आस पास है |

-


5 APR AT 13:55

Hey, what’s cranklin you up
If not anything then, find something that crankles you up
Irritates you enough to make it better
Otherwise what’s the progress that you made in this lifespan
Other than getting an year older on each 365th day
You are just not worthy of this life
If you can’t infuse this energy
In form of blood and well earned sweat
Let yourself ache a bit atleast if not more
Because all of it will be worth
When you look back at it some day
Won’t happen instantly
But the hard part here is to keep pushing yourself and don’t give up
The thought of giving up will fade away
The day it fades away will be the day when
You will win the biggest battle of this war
Then just don’t yourself dwindle
Keep the passion alive
Rest will feel like a cakewalk
Oh! darling and then you can look back and smile
Because at the end you will know
All that you have sacrificed will be worthwhile

-


29 MAR AT 17:05

इस सैलाब के बीच
जो अब तू है बीच मजधार में
फड़फड़ाता हुआ सा बस
तुझमें ठहराव कहाँ मल्हार सा
इस पल में जो जीवन तू चाहता है
कब की तूने कद्र उसकी इस संसार में
इसलिए यह घड़ी है तेरे संहार की
भूख है तुझे बस अहंकार की
ज़रूरत नहीं तुझे आहार की
तुझमें भावना कहाँ आभार की
ना इच्छा तेरी सहकार की
ना कल्पना तुझे किसी के सत्कार की
क्यूँकि तुझमें अभाव है
कुछ संस्कार का
बाक़ी नहीं है तुझमें संयम
इस दुश्वारी में
तू धैर्यवान नहीं
तुझमें सब्र नहीं आने के आहान का
फिर तू पूछता है बस की
यह ज़िंदगी आसान कहाँ ?

-


23 MAR AT 12:27

If poems could even mummer
In this hot summer
Oh! sadly they can’t
That’s a bummer
But they come as fresh as
One waking up from a deep slumber
They are lost in plethora of words
Exploring this sea to greater depths
Some focused upon the stardards
And some just on the numbers
Some readers for understanding crumble it down
And a few just snub it away
But these creations ain’t brittling
Despite all the attempts
They just retaliate harder every time to stand up again

-


19 MAR AT 22:19

एक फलदार वृक्ष
मगर उसकी यह झुकती हुई डालियाँ
यह कमजोर टहनियाँ
दर्द में कुछ कह रहीं
भार यह पेड़ का अब भी सह रहीं
ना कोई स्याही से जता पा रहा है
ना ही कोई अपने बोलों से बता पा रहा
जो इनकी पीड़ा है
ना कोई शुक्रगुज़ार इनका
फिर भी यह बेज़ार नहीं
बस रोज़ काट देते है जाने कितनों को
यह जानते हुए की ये बेशुमार नहीं
प्रकर्ति के अपने नियम हैं
आज भले गुलज़ार हो
मगर कल क्या पता फिर इनका संहार हो
और यह इन पर आख़िरी वार हो

-


16 MAR AT 11:53

The sense of euphoria
Just not settling down
It’s all jittery nerves
In this clamant hour
The severity of circumstance
Has faded away as the excitement took over
The sky is blue within this moment
But another day it could all be torment
After being at the peak of success
You could feel to be a bit dormant
And that could bring you crashing down to that old dusty door mat
Where despite all the hustle
It still could be a never ending struggle

-


Fetching Arjun Kansal Quotes