Arham Imam  
7 Followers · 5 Following

Joined 25 January 2019


Joined 25 January 2019
3 MAY 2022 AT 23:01

ये कैसी बेरुखी है, तेरी बातों में मेरा ज़िक्र तक नहीं,
और एक मैं हूं जिसे तू लफ्ज़ बा लफ्ज़ याद है।
ये क्या बात हुई, तुम्हें जुदा होने का ग़म तक नहीं,
और एक मैं हूं जो आज भी तेरी यादों में बर्बाद है।

-


3 JUN 2021 AT 23:06

-


1 JUN 2021 AT 0:30

A person in love can stoop to the lowest possible limit. He will even sell his self-esteem daily. Would get insulted, abused, cursed and whatnot, but he'll keep trying to get one chance, a chance in which he feels he can live his entire life with the one who he loves. He gets treated like a beggar, sometimes on whose face people even shut their doors without even knowing the reason why he's begging. He gets shattered away daily, he becomes solely broken yet he tries to gather all those broken pieces, rebuild himself and start begging from the beginning. This is how weird the LOVE is!

-


9 NOV 2020 AT 0:05

कल खुद के अंदर
झांक के देखा,
दिल के
सबसे तबाह कतरे
पर भी,
तेरी ही सूरत,
तेरा ही नाम देखा।
अजीब है न?
हो भी क्यूं न,
यहां सब
अजीबो-गरीब जो हैं।

-


12 OCT 2020 AT 15:03

आज फिर कोई आवाज़ सुनाई देती है,
आज फिर कोई अक्स हस रहा दिखाई देता है।
हस रहा होता है वो हमारी हस्ती पर,
हस रहा होता है वो हमारी लड़ कर बसाई बस्ती पर।

हस रहा होता है वो देख हमारी हरकत पर,
हस रहा होता है वो देख हुक्मरानों की बरकत पर।
अशफ़ाक-बिस्मिल ने जान लुटाई जिस पिंजरे को तोड़ने में,
आज अशफ़ाक-बिस्मिल को ही बाट दिया उसी पिंजरे को जोड़ने में।
आज हस रहे हैं वो जिनसे सरदार भगत लड़े,
हस रहे हैं वो जिनसे आज़ाद, बोस लड़े।
हस रहे हैं वो कि जो बीज उन्ने बोया था,
उसी बीज की फसल कोई और आज है काट रहा।
हस रहे हैं सब हमें धर्मों के नाम पे लड़ता देख कर,
हस रहे हैं सब हमें वर्गों के नाम पे लड़ता देख कर।

आज फिर कोई आवाज़ सुनाई देती है,
आज फिर कोई अक्स हस रहा दिखाई देता है।
हस रहा होता है वो हमारी हस्ती पर,
हस रहा होता है वो हमारी लड़ कर बसाई बस्ती पर।




-


17 APR 2020 AT 0:39

Love is emotion
Love is passion
Love is disire
Love is fire.

It's sweet for someone,
It's bitter for another
Oh love! My love
Don't give me both together.

Love is not like shallowness
It's is deeper
It's is stronger
It's more and more redefined,
But yet, it is undefined.

-


2 APR 2020 AT 21:54

कुछ मुद्दातो से जो घर में कैद हूं,
एहसास हुआ कि ऐश-ए-फानी पे सब मरते हैं।

राहत-ए-जावेदा को भूल कर,
ना मुराद काम सब करते हैं।

इंसानों की यही है पहचान,
इक दूसरे से सिर्फ मतलब को दम भरते हैं।

मोमिन जो हो तुम ख़ुदा के उससे बड़ा माबूद ना तेरा कोई,
कि फ़क़त इक खुदा से तो सब डरते हैं।

-


30 MAR 2020 AT 5:37

एक ग़ज़ल लिख दूं कि एक मतले से समझ जाओगी?
एक ख़त लिख दूं कि कोरे कागज़ की कैफियत समझ जाओगी?

ना आंखों का धोका, ना दिमाग का फरेब,
मोहब्बत के गुलिस्तां में, इक दिल तेरा,इक मेरा, महक जाओगी।

-


20 MAR 2020 AT 15:37

किस कश्मकश से साझा करली है ज़िन्दगी
न संग तेरे चैन था न बिन तेरे है ज़िन्दगी।

-


9 JAN 2020 AT 22:55

तू गंगा की लहरों सी निरंतर इठलाती हुई,
संग तेरे हर इक छड़ लगे नोका विहार सा,
मणिकर्णका की अमर ज्योति सा प्रेम मेरा,
तू अब लगे मेरे जीवन मरण का सार सा।

-


Fetching Arham Imam Quotes