Archana Jha   (अर्चना झा अन्नू)
538 Followers · 473 Following

Joined 14 May 2021


Joined 14 May 2021
13 HOURS AGO

ज्यादा कुछ नही
बस एक निश्छल मन
और भोलापन चाहिए होता है ।।

-


16 HOURS AGO

रब अपनी बंदगी में , हमेशा विनम्र भाव को चुनता है
और अहंकार भरा सर , कभी विनम्र हो नही सकता !!

-


17 HOURS AGO

सबको सुकून और शीतल छाँव देने वाले
थके हारे को अपनी गोद में विश्राम देने वाले
सबकी सहुलियत का विशेष ध्यान रखने वाले
अक्सर तन्हा रह जाते हैं !!

-


YESTERDAY AT 11:09

अपनी हिम्मत को
किसी हाल टूटने नही देना है !
अभी तलक जो
हमारा साथ निभा रहा है
उस विश्वास को
किसी कीमत पर
खुद से रूठने नही देना है !!

-


1 MAY AT 21:06

आपस में बातें करती है
हर शाम लहरें और किनारा
सुनो ! यहाँ दूर तलक कोई नही है
हम ही हैं एक दूजे का
एकमात्र सहारा ।।
कभी मौज में
दूर तलक बहते हुए
कभी उफन कर
किनारे से कुछ कहते हुए
आपसी टकराव को कुछ पल के लिए
दूर रख कर
समय समय पर मिलती है ये धारा
एक दूजे का बनकर सहारा ।।

-


30 APR AT 13:55

कभी दुश्मन तो कभी सहेली है ।
इसके ना , हर बात में एक राज है
कहीं तो मासूम लगती
पर कहीं-कहीं ये लगती चालबाज है
कभी सोचूं भी इससे पीछा छुड़ाने का
तो छूट नहीं सकती
इसके साथ ऐसी अटूट बंधन है
कि चाह कर भी टूट नहीं सकती 😊
तो क्यूं ना इसको, दिल से अपना लूं
इसके नाज-नखरे को समझदारी से संभालूं

-


30 APR AT 0:08

कभी कभी खुद से रु-ब-रू होकर
अपना हाले दिल जान लिया कर
हर वक्त खुद को नज़रअंदाज करना
कहीं खुद से ज़्यादती ना कहलाने लगे ....

-


27 APR AT 11:59

है संगीत वो साधना
जिससे मन को मिले ठहराव
गर मिलना चाहें खुद से
तो इससे रखें लगाव ।।

-


25 APR AT 21:40

अपने किरदार को
इस तरह महकाओ कि
आपके पास से गुजरने वाला हर शख्स
आपके पास ताजगी महसूस करे
क्योंकि ईत्र की खुश्बू
हर किसी के सेहत को
(suit )नही होता ....

-


24 APR AT 21:05

अपने व्यक्तित्व की खुशबू से भी
महफिल को महकाई जा सकती है
अपनी मौजूदगी दिखाने के लिए
जरूरी नही कि इत्र ही लगाई जाए ....

-


Fetching Archana Jha Quotes