Anshula Dwivedi   (Ansh di anshula)
12 Followers · 12 Following

Anonymous
Joined 29 August 2018


Anonymous
Joined 29 August 2018
1 FEB AT 0:53

Life is like a rollercoaster ride
Juggling between the highs and lows
You want bed of roses in life
Your perseverance keeps you high
You hit the low with your pride
Your hope is the only way to survive
You aren't the rider of your ride
Is the only truth when you realise
You start enjoying your ride
Capturing those exhilarating moments
That only come once in a life

 Anshula

-


23 OCT 2021 AT 18:24

We feed you with love,
You gave us tears.
We were showing our mercy,
You were playing your demonic conspiracy.
How could you think you will overcome with this,
We will make sure it's the last violence that you instill.
Humans are born with empathy and emotions,
But you have shown us,
You are the worst amongst all creatures,
For you religion means bloodshed and hatred,
surely we will teach you the true meaning of religion.
Peace is not the solution for you,
Let's began the war of kurukshetra which is best for you.
When a kshatriya is aroused in a Vaishnav devotee,
He will not spare a single kaurav who is adharmi.
With Krishna standing by his side,
He will win the kurukshetra battle with his full might.
When you will all get beheaded by sudarshna chakra,
Then you will realise what true religion is,
Then you will realise what actual humanity is,
Now this is the end of our tolerance,
This is the shanknaad to show our courage.




-


8 SEP 2021 AT 6:08

तुमको बोलूं तो तकलीफ होगी तुमको,
तुमको बता कर भी कहां हल पाया हैं मैंने।
तुम्हारे होने से दिल को सुकून मिलता है,
तुम्हारी कमी में भी दर्द कहां पाया है मैंने।
तुमसे जीतने की चाह नहीं हुई कभी,
बस तुमको जीतने की तमन्ना है दिल में।
अब तन्हाइयों से डर नहीं लगता है उसको,
लगता है मेरे बिना रहना सीख लिया है उसने।
उसको सोचती हूं तो हलचल सी होती है मन में,
लगता है हवाओं का रुख मोड़ा है उसने।
मेरी खामोशी की आदत उसे कभी नहीं लगी,
लगता है अब सितारों से बात करना,
सीख लिया है उसने।
मैं अपना दर्द अब किसी से भी नहीं बांटती,
थोड़ी खुदगर्जी भी सीख ली है मैंने।
कहते हैं कि प्यार बांटने से बढ़ता है,
फिर क्यों हमेशा खाली हाथ लौटया है तुमने।
ऐसे ही मुझे देखा करो,
तो थोड़ी ख्वाहिशें जिंदा रहेंगी,
वरना दिल को शमशान बना लिया है हमने।।

-


7 SEP 2021 AT 23:03



तुमको बोलूं तो तकलीफ होगी तुमको,
तुमको बता कर भी कहां हल पाया हैं मैंने।
तुम्हारे होने से दिल को सुकून मिलता है,
तुम्हारी कमी में भी दर्द कहां पाया है मैंने।
तुमसे जीतने की चाह नहीं हुई कभी,
बस तुमको जीतने की तमन्ना है दिल में।
अब तन्हाइयों से डर नहीं लगता है उसको,
लगता है मेरे बिना रहना सीख लिया है उसने।
उसको सोचती हूं तो हलचल सी होती है मन में,
लगता है हवाओं का रुख मोड़ा है उसने।
मेरी खामोशी की आदत उसे कभी नहीं लगी,
लगता है अब सितारों से बात करना,
सीख लिया है उसने।
मैं अपना अब दर्द किसी से भी नहीं बाटती,
थोड़ी खुदगर्जी भी सीख ली है मैंने।
कहते हैं कि प्यार बाटने से बढ़ता है,
फिर क्यों हमेशा खाली हाथ लौटया है तुमने।
ऐसे ही मुझे देखा करो,
तो थोड़ी ख्वाहिशें जिंदा रहेंगी,
वरना दिल को शमशान बना लिया है हमने।।

-


31 AUG 2021 AT 13:23

श्रील प्रभुपाद का आगमन, जबसे मेरे जीवन में हुआ है,
घना अंधकार था मेरा जीवन,नवीन सवेरा अब हुआ है।।
माया की जंजीरों में जकड़े मेरे मन को,
जबसे भक्ति का आश्रय मिला है,
अध्यात्मिक पथ पर अग्रसर हो,
मन मेरा कृष्णाभावनाभावित हुआ है।।
कभी यूं ही भटकते थे हम बिना किसी लक्ष्य के,
आज परम लक्ष्य को पाने का ज्ञान मिला है।।
श्रील प्रभुपाद के चरणकमलों में, मैं जबसे नतमस्तक हुई हूं,
विशुद्ध भक्ति और प्रेम का अमूल्य भेंट मुझे,
भक्तों और गुरुओं के आश्रय में मिला है।।
कर चार नियमों का पालन अब मैं,
रजो और तमो गुण से दूर हुई हूं,
सात्विकता के धरातल पर मैं स्थिर हो गई हूं।।
हृदय निर्मल हुआ है मेरा,मुझको मिला पापों से छुटकारा है,
जबसे हरिनाम के जप का आस्वादन,
मैंने अपनी जिव्हा को करवाया है।।
सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठना,16 माला जप सर्वप्रथम करना,
पाद सेवा, श्रवण और कीर्तन करना,
हरि स्मरण में हर एक क्षण गुजरना,
हरि में ही मैंने अपना जीवन रमाया है।।
नहीं है इतना सामर्थ्य मुझमें की कर सकूं,
मैं श्रील प्रभुपाद का गुणगान,मुझे रहना है उनके चरणों में,
बनकर श्रील प्रभुपाद का नित्य दास।।
नव जागरण हुआ है मेरा,नव उत्साह अब आया है,
श्रील प्रभुपाद जैसा अमूल्य रत्न,
जबसे मैंने अपने जीवन में पाया है।।

-


18 JUL 2021 AT 9:04

With unfathomable enthusiasm and mercy
You have taught us the abcd of bhakti
With the Transcendental glance upon us
You cleaned the dirt of our heart
With the utmost humility and tolerance
You have forgiven our grave mistakes
Material eyes can mistake you as a normal human being
But by renouncing the alluring web of maya with illusionary threads of comfort and luxury
You have received Krishna's special love and mercy
In Golok Dham Vrindavan you are the crest jewel devootee
Who always reside in the heart of dieties
Your lectures are like the fresh monsoon cloud
Which rains over our burning desires
That entangle us in the repititive cycle of birth and death
Keeping false pride for temporary kaya
Now I know the tormenting nature of maya
After sufferings for many births Now I received the unending mercy of pure devotees
That lead me to the shelter of your lotus feet
Incapable of doing anything auspicious in this world
Only one desire is left in my heart
With pure devotion and dedication
Always try to be the insignificant servant unto your lotus feet....
Which will protect us from the
hot and cold blows of the maya
And deliver us to our highest goal....

-


19 JUN 2021 AT 23:45

एक गरीब ने मजबूरी से पूछा कि,
तू अमीरों के दर पर भी जाया कर,
उनसे इश्क़ फरमा कर, रोज उनको भी सताया कर।
उनके इरादों पर भी पानी फेर कर,
उन्हें हार का मतलब सिखाया कर।
मजबूरी ने उसको बोला,
आजमाते उनको हैं,
जिनमें आजमाइश का हौसला होता है।
उनको क्या मैं आजमाऊं,
जिनका हृदय कमजोर और मन काला होता है।
पक्के इरादों वाले कर्मठ इंसानों का हक,
मैं कभी छिनती नहीं।।
और जिनके इरादे ही कमजोर हैं,
उनको कभी मैं छेड़ती नहीं।
तेरी मजबूरी ही तुझको अमीर बनाती है।
कुछ मुश्किलों का सामना कर
और काबिलियत का हुनर भर,
तुझे सच्चा धन दिलवाती है।
खोखली शान और झूठी मुस्कान,
वाली गरीबी से तुझे बचाती है।
एक मजबूरी ही तो है,
जो इंसान को इंसान की पहचान करवाती है,
और इस दुनिया में जीने का ढंग सिखाती है।।

-


29 MAY 2021 AT 10:54

To raise the war against Maya,
He was the one man army,
to save us from the clutches of Maya,
With his weapon of Hari Naam Sankirtan,
to end our cycle of repeated birth and death,
He descended from Goloka Dham Vrindavan,
With the injection of chanting,
He injected the real addiction of bhakti,
And turned hippie into happy.
Beheading the principle of karmkand philosophy,
He turned materialistic karmis into pure devotees.
Giving this world the real love and happiness,
He spread the joy of Krishna Consciousness.
Introducing us to our Permanent Residence,
He detached us from the temporary mirage of happiness.
Preaching the knowledge of Gita and Bhagwatam to the world,
He ignited the love for Krishna in each and every heart.
He was not just the Guru of one or two,
He is known as our Jagad Guru.
Surrendering to his lotus feet,
Mayadevi offered dandwat obeisances to him.
Our Srila Prabhupada delivered fallen souls to the kingdom of Sri Sri Radha Krishna,
And in this way he conquered the war against Maya,
And made us eternally free from the clutches of Maya.

-


2 MAR 2021 AT 12:51

जो किए हैं त्याग आपने हमारे लिए
उसे कागज के टुकड़े पर उतारना संभव नहीं
मेरी मां के जैसा महान इस दुनिया में कोई नहीं
समर्पित करके अपना जीवन सारा
रहती है कर्तव्य प्रयाण वो
सहनशीलता की अद्भुत मिसाल है वो
झेलती है सर्दी गर्मी को
खुद दर्द सहकर हमें प्यार दिया
कभी हमपर आंच ना आने दिया
वो है धूरी पूरे घरबार की
उसके बिना ना होता काम कोई
हम सबके भविष्य को संवारा है
हमें अच्छा इंसान बनाया है
हम सबको आपके प्यार का सहारा है
दुनिया के सामने हों कभी अच्छे या बुरे
मां आपके लिए हमेशा रहे हैं मासूम बच्चे
आपके नजदीक रहें खुशियां सभी
रहे ना कभी दुख दर्द कोई
भगवान का अनंत प्यार मिले
और भक्ति में आगे बढ़ती चलें
रहे जीवन आपका स्वस्थ हमेशा
इस ममता की मूरत को
इस करुणा की सागर को
कोटि कोटि नमन है मेरा इस महान देवी को

-


1 MAR 2021 AT 22:07

उसको जिद्द हुई चांद को पाने की
एक नई मंजिल बनाने की,
तब दिन को भी रात बताने लगा
उसको नया जुनून भाने लगा।।
कभी निहारता था एक टक वो
कभी पास बुलाता उसको वो,
हर रोज नए प्रयास में लगा
अब चांद भी उसको बेदाग लगा।।
एक तरफा प्यार की बात चली
कभी ना होती तो कभी हां होती,
इन सबसे वो अनजान रहा
बस अपनी धुन में चलता ही रहा।।
कुछ ऐसा उसका प्यार बढ़ा
आसमां के अनगिनत तारों के बीच,
एक चांद ही उसको अपना सा लगा।।
जब पा लिया उसने चांद को तो
वो चांद भी उसको पुराना लगा,
फिर से कुछ नए पाने की आस में
वो उस चांद को भी ठुकराता चला।।

-


Fetching Anshula Dwivedi Quotes