बदतमीज़ हूँ लेकिन दिल का बुरा नहीं हूँ,
बुरा बोलता हूँ लेकिन बुरा मानता नहीं,
मानने को तो हम सब कुछ मानते है,
पर कभी साथ ना निभाऊँ ये मुमकिन नहीं।
तुम ना चाहो तो भी तुम्हारी हर ज़रूरत में मेरी मौजूदगी है,
उन लम्हों को मैंने आज भी जिंदा रखा अपने दिल में,
आस है एक तुम्हारी वरना ये यादों का बोझ इतना भारी है,
जैसे आँख न खुलने पर अंधेरे का कोई अंत नहीं।-
कुछ हसीन पलों में कभी तुम मेरे हुआ करते थे,
अब तो ऐ हसीन! तुम्हारे एक एक पल के लिए तरसते हैं।-
आज फिर उन यादों से वो निकलकर सामने आये और हम उनसे चाहते हुए भी प्यार ना कर सके,
क्योंकि वो किसी और के हैं और हम ये आज भी सहन ना कर सके।-
When your soul leaves your body and your heart stops, you become "COLD"
-
The Moments halt when she smiles,
The universe seems too small to be fit in.
The time forgets to run clockwise,
Even Aphrodite falls back seeing her beauty.-
Once upon a time.....
There was a guy....
Yes....
He was.......? !-
Remember: A dying person's predictions never go in vain. The commitment fulfils.
-
उन आँखों की क्या ही तारीफ़ करूं मैं जनाब, बस इतना समझ लीजिये,
देखूँ तो डूबने लगता हूँ और ना देखूँ तो मरने लगता हूँ!-
I stout on the firm and soft doves,
Caged in clothing that swerves,
She picks up the snake that twirls,
Singing in a way the moans of hers.
Dripping wet lips wanting to be locked,
As when her eyes saw the face flocked,
Before she could say to start the work,
She sighed, lifting her chest down and up.
-
Those who cheat on you and come back with their own purpose, forgive them as the Lord hath forgiven you.
-