Anamika Jamker   (©Anjam)
21 Followers · 12 Following

read more
Joined 4 August 2017


read more
Joined 4 August 2017
13 JAN AT 1:29

13.01.2015 लौटकर आओगे क्या?
सुना है कोई लौटकर नहीं आता उस जहां से!
जहां आप चले गए !
लेकिन..... फिर भी... अगर कभी आप लौटकर आओ...
तो आसमान में हमारे कुछ सितारे हैं,
जो हमने साथ मिलकर सजाए थे !!
कुछ ख्वाहिश ए बारिश की बूंदें,
जो कभी बरसी ही नहीं!!
वो सब साथ लेकर आना।
कुछ लम्हें जो साथ गुजारे थे,
उन लम्हों में जहां आँखें नम हुई थीं,
जहां ज़ोर से हंसते हुए आप रो दिए थे,
वो आंसु भी लेकर आना,
मैं उन्हें अपने हाथों से पहले की तरह पोछेंगी!
वो सारे दिन, महीने, साल सब कुछ लेकर आना!
मुझे वो बचपन जीना है,
आपके हाथ से पानी पीना है!
ज़िद करना है फिर रूठ जाना है,
आपसे खुद को मनवाना है!
हज़ार ख्वाहिशें बतानी है,
दीवाली पर नए कपड़े खरीदने हैं!
मैं अब काबिल हो गई हूं, तो आंखों को अपनी सुकून देना है,
अपनी तनख्वाह से आपको एक तोहफा देना है!
और सबसे ज़रूरी.... आप जब लौटकर आओ तो... मां के लिए सिंदूरी खुशियां,
मंगल धागे में पिरोए गए वचनों के सूत्र,
घर में झंकार करती हुई पायल,
और हाथों में खनकने वाली चूड़ियां लेकर आना !
मां ने हमारा आंगन तो खुशियों से भर दिया है,
मगर उनके आंगन में अब भी उदासी छाई है!
आप आओ तो रोशनी के तिनके लेकर आना !
मां को रोशनी के तिनकों से सजाना!
आप लौटकर आना......!!!!!

-


3 JAN AT 23:54

"In life's turbulence, plans may crumble, guilt may linger, yet remember, destiny orchestrates the chaos. It's not always your doing, but in navigating these twists, find strength in resilience and the knowledge that you're not alone in the dance of unpredictability."

-


18 DEC 2023 AT 0:15

"विवेचना"

कभी किसी कहानी के किसी पन्ने को पढ़ते हुए अगर आँखें भर आएं, तो समझना तुम्हारा कोई छोर उससे बंधा है!
या
कोई किरदार तुम्हारे जीवन में है! ठीक वैसा ही, जैसा कि उस कहानी में!
कहानियां कभी सच नहीं होती, और कहानियां कभी झूठ भी नहीं होती! कहानियां होती हैं, परिस्थितियां! अथवा तथ्य! और तथ्य का सत्य से कोई तात्पर्य नहीं! क्योंकि, "तथ्य सत्य नहीं।"
कहानी तो कई किरदारों से मिलकर बनती है। और सारे किरदारों के अपने अपने सच हैं! और अपने अपने झूठ! इस तरह से कहानी न सच है! न झूठ! कुछ है तो अनुभव, सीखने के लिए, संवरने के लिए एक दिव्य स्वरूप!

-


21 NOV 2023 AT 22:24

उसूलों से बुना हुआ इंसान ही इंसान समझो अंजाम,
किरदारों में वरना रवानी बहुत है...!

-


18 NOV 2023 AT 10:43

संशय मृत्यु है,
विश्वास जीवन है।

-


12 NOV 2023 AT 11:19

In the cosmos' dance, a festival so bright,
Diwali's photons pierce the fabric of night.
Electrons swirling, a celestial array,
Atoms aglow in a quantum display.

Luminous diodes, like stars align,
Circuits of joy, a festive design.
Energy sparks, a festive fusion,
Diwali's science, a universal infusion.

"Wishing you a luminous Diwali filled with the brilliance of photons, the warmth of molecular vibrations, and the joy of chemical reactions lighting up the festive atmosphere!"

-


28 OCT 2023 AT 17:20


बारिश ने बादलों को गुमान होने नहीं दिया,
किताब ने पन्नों को बिखरने नहीं दिया,
बुरा लगा भी अगर,
तो हमने खुदको बुरा लगने नहीं दिया!

-


24 OCT 2023 AT 1:29

ज़िंदगी सीखा भी देगी तो मैं सीख नहीं पाऊंगा,
दगाबाज़ी ख़ून में तो आने से रही..!

-


18 OCT 2023 AT 22:49

"Being a good human being
is the art of making kindness a habit, empathy a reflex, and compassion a way of life."

-


30 SEP 2023 AT 0:28

हाथ खाली ही रहें तो बेहतर हैं,
दुआ के लिए भरे हाथ कहां उठ पाते हैं...!!

-


Fetching Anamika Jamker Quotes