AMARISH TIWARI   (अमरीश कुमार तिवारी 'मगन')
440 Followers · 726 Following

read more
Joined 8 July 2018


read more
Joined 8 July 2018
19 JUN 2022 AT 12:59

*पापा*
पिता की चुप्पी भी कभी कभी
बिन कहे बहुत कुछ कह जाती है
सच कहूं तो हमारे लिए, उनकी
थकान भी मुस्कराती है
साइकिल के डंडे पर अपना अंगोछा
बांधकर हमे बैठालते थे
और पांव जब कभी नंगे हो तो
एक पल को भी नीचे नहीं उतारते थे
बस हमें सीने से लगाकर पोंछ लेते थे
अपने पसीने को
हमने हंसकर पहली बार *पापा* क्या बोला?
स्वीकार कर लिया हमारे लिए
है दर्द पीने को
सुबह मंजन न करने पर हमें बहुत
डांटते फटकारते थे
लेकिन अपनी थाली का पहला
निवाला हमें ही खिलाते थे
उनके हाथों का स्पर्श हमें जिंदगी
का अहसास कराती है
सच कहूं तो हमारे लिए उनकी
थकान भी मुस्कराती है

-


19 JUN 2022 AT 7:58

मानव तूने सबकुछ खोया
पड़ दिवा स्वप्न के फेर में
प्रेम का मीठापन मिलता है
शबरी के जूठे बेर में

सुंदरता है अंतर्मन की
बाहर तो बहकावा है
स्वर्ण सरीखा दृष्टिबोध जो
मिथ्या और छलावा है
शुद्ध सोच से विलग हुआ
बस करके देर-सबेर में
मानव तूने सबकुछ खोया
पड़ काल्पबिंब के फेर में..

-


16 JUN 2022 AT 22:26

जब कभी भावों को सहेज कर
तुम्हारे समक्ष रखता हूं
तुम मुस्कराकर मना कर देती हो..
सच, एक बात कहूं ऐसा करके
तुम मेरे प्रेम को और घना कर देती हो..

-


16 JUN 2022 AT 22:05

महक उठता है तन मन ये
यादें तंग करती है
अकेलापन सताए जब
ये यादें संग रहती है

-


20 JUN 2021 AT 17:26

कभी कभी अपमान, दर्द, दुःख को
छिपाकर ..
चेहरे पर एक अच्छी सी smile
चिपका कर,
बहुत बेहतरीन acting करनी पड़ती है..
और जिस दिन acting गड़बड़ाती है..
सारे रिश्तें
बिखर जाते हैं...😊

-


1 MAY 2021 AT 18:00

किसी ने कहा था कि हम देश को
रोशन करेंगे..

पर हमें ये नहीं पता था कि
दीपक की जगह चितायें होगी..😢




-


7 MAR 2021 AT 11:57

जब तक चल सकते हो
चलते रहो..
एक दिन रुकना तो है ही...👍

-


30 DEC 2020 AT 10:06

गले लगकर गला काट देते हो..
ये बताओ ,
पतंग हो क्या ??

-


28 DEC 2020 AT 11:21

कुछ यादें सूख गयीं है पन्नों में
पंखुड़ियाँ बनकर,
उनकी खुशबू को गुलाब में
रख लेता हूँ..

-


28 DEC 2020 AT 11:16

जिन्दगी जब तू हाथ छोड़ती है
तो मौत आगे आकर थाम लेती है...
मुझे बस इतना बता दे...
तुम दोनों में से
मेरा अपना कौन है??

-


Fetching AMARISH TIWARI Quotes