O my countymen
Wake up ,
To the reality,
Time to shake blindfollowing,
To come above Hindu Muslim division,
To understand all are born Indians,
Let all religions grow and progress together,
Push out the forces creating division of society ,
.......-
Alok Mahajan
(Soul shots)
2.0k Followers · 16 Following
Learner,Engineer,Trainer,Cyclist,Emotional,Art-lover, Rational.......
Joined 18 August 2018
9 SEP AT 0:34
22 AUG AT 14:55
परिस्थिति को स्वीकार,
चुनौति को ललकार,
लक्षय की हुंकार,
अवांछित से तकरार,
गलतियों में सुधार,
प्रेरणा हमेशा बरकरार,
इनसे ज़िंदगी बहार,
.......
-
17 AUG AT 19:47
हमेशा:
दिल दीमाग में:
विचारों को प्रेरित करती,
कुछ अच्छी,कुछ बुरी,
जीवन को दिशा देती,
नया सीखने के लिए ज़रूरी,
कभी आगे बढ़ने के लिए भूलना ज़रूरी,
.......-
17 AUG AT 19:01
एक रूचि बन गई,
दोस्ती का रिश्ता बन गया,
विचार छपवाने का मौका मिल गया,
दीमाग की कसरत का तरीका मिल गया,
अपने आप को निहारने का कारण मिल गया,
अपने आप को व्यक्त करने का ज़रिया मिल गया,
सच में,जीवन भर की एक अच्छी आदत बन गई,
.......-
17 AUG AT 18:47
सब ,
स्वतंत्रता सेनानियों,
के त्याग से,
कुछ की शहादत से,
कई सालों के संघर्ष से,
अनमोल स्वतंत्रता के इन पलों को,
हम सब मिल कर सहेजें,आनंद लें,
.......
-