AALIYA KHAN   (Aaliya)
234 Followers · 35 Following

read more
Joined 1 February 2022


read more
Joined 1 February 2022
AN HOUR AGO

Just do nothing and Sunday spend automatically.

-


2 HOURS AGO

Give me some sun shine
Give me some rain
Give my some another chance
To wanna a grow up once again.

-


20 HOURS AGO

कोई एक शख्स भी हो तो बता दे मुझे
जिसने जिंदगी में पाई है हर मुकम्मल चीज़े
शायद जिंदगी का दूसरा नाम ही है नामुकम्मल
हर कोई हर चीज से नवाजा नहीं जाता है।।

-


20 HOURS AGO


इस शबे हिज्र को गुज़र जाने दे
मिलने की इस घड़ी को दो पल और बढ़ जाने दे
वक्त ठहर जा और दो पल को
वो मिलने को आई है।।

-


20 HOURS AGO

कांटों की तरह नुकीली हो गई है ये आंसू
न बहती है न छुपती है किसी से
हर वक्त बस रहती है ये आंखे नम

किसी की मुस्कुराहट जरुरी नहीं
वजह से उसके खुश रहने की
कुछ मुस्कान पर्दा डालती है
और छुपाती है उसकी उदासी

कितनी भी बेबसी हो , हो चाहे लाख गम
चुभ जाएं भले ही ये आंसू आखों में
पर बाहर न आने देंगे इसे हम
अक्सर लोग कमजोरी का नाम देते हैं आंसुओं को
कौन बताएं इन्हे कि होते है ये आंसू ही
हमारे सबसे बड़े हमदर्द।।

-


22 APR AT 19:56

ये मैं ही हूं
जो अब मैं हूं नहीं
एक उम्र थी
जो गुजर गई।

-


19 APR AT 23:40

हर बार दिल की बात लिख कर
कागज़ फाड़ देती हूं
ये सोचकर कि बताना तो है नहीं दिल ए हाल अपना
फिर कागज़ को छुपाने का एक काम और क्यों बढ़ाऊं।।

-


19 APR AT 23:37

खुद की किस्मत है या है खुदा की दी आजमाइश
निकल गए बाहर इससे तो समझे खुदा की है रहमत
नहीं निकले तो समझे हम में ही नहीं है काबिलियत।।

-


18 APR AT 23:31

हराम की कमाई से जगमगा रही है हवेलियां
हलाल रिज्क की तलाश में कई खुद्दार मर गए।।

-


18 APR AT 1:41

जिंदगी की तमाम चीजों के साथ हो भले ही
तो क्या इससे वो वक्त ठहर तो नहीं जाते

दूसरे के साथ बुरा करने और सोचने वाले
अक्सर भूल जाते है खुदा को
जो वक्त बदल दे तो ऐसा बदले
कि अपने किए की माफी भी नहीं मांग पाते

दूसरे पर इल्ज़ाम तराशी करने वाले लोग भूल जातें है
कि वो खुद ही बेदाग सफेद पोश नहीं होते

अक्सर मीठी बातें जहर की तरह होती है
जो धीरे धीरे लोगो को अंदर से खोखला कर ही देती है
फिर भी लोग असल दुनिया से बहुत दूर
और बनावटी और दिखावा को ही सच समझ बैठे है

मुश्किलें आती ही है परखने के लिए
कभी खुद को तो कभी अपनो की आजमाइशें होती है

कौन किस वक्त किसके काम आ जाए ये मालूम नहीं
जब मौका मिले जरूरतमंद के काम आ जाया करें
क्या पता खुदा ने मसीहा बनाकर भेजा हो आपको किसी के लिए।।



-


Fetching AALIYA KHAN Quotes