Aakriti Karn   (Ruh)
1.3k Followers · 240 Following

23
I live in moments
I write about moments
Joined 25 April 2017


23
I live in moments
I write about moments
Joined 25 April 2017
30 MAR 2021 AT 21:46

जब धूप धीरे-धीरे गर्म होती है
और पेड़ों से छनती हुई आंगन में पसरती है
तब कोने में पड़ा वो मिट्टी का मटका
रोज़ से थोड़ा ज़्यादा ख़ास हो जाता है।
तुम तार पर कपड़े डालते हुए बात नहीं करती,
बस वहीं तुम्हारी नाराज़गी का अंदाज़ा हो जाता है।
फिर तुम्हारे झुमकों से ज़रा मैं खेल लेता हूं,
और तुम गीले बालों से नाराज़गी की बूंदें झटकती हो।
हथेलियों के बीच अजवाइन रगड़ती हो
और उस महक में मेरा त्यौहार बस वहीं शुरू हो जाता है।

-


22 FEB 2021 AT 20:24

पर शायद तुम समझते हो....है ना!
(.... Caption)

-


10 FEB 2021 AT 18:10

इतवार.....

-


9 FEB 2021 AT 15:29

Can you see me?
(.... caption)

-


4 FEB 2021 AT 0:38

"The Untitled"
as I name it.
Part-4

-


14 JUN 2021 AT 3:48

Ak

-


22 MAY 2021 AT 23:58

वो,
मेरा पुराना शहर हैं.....

-


17 MAY 2021 AT 3:25

It's a slow night
(.....caption)

-


10 APR 2021 AT 19:58

Nostalgia
(.... caption)

-


8 MAR 2021 AT 3:06

You cry a little
(.....caption)

-


Fetching Aakriti Karn Quotes