आदित्य प्रकाश सिंह   (आदित्य)
1.5k Followers · 97 Following

Currently in hnbgu uttarakhand
Joined 20 April 2020


Currently in hnbgu uttarakhand
Joined 20 April 2020

एक सपना था जो
अधूरा रह गया,
बनना था डॉक्टर
फार्मासिस्ट की तैयारी में आ गया ।

-



now a days around all of us there are negitivity but still in this era a lot of positivity also. we should do that we should be optimistic and ignore all the things that hurt us.

-



उसके लिए बगावत कर सकता था अपनों से,
मगर उसने महसूस करवाया अपने अपने होते हैं और पराए पराए।

-



लौट जाना ही बेहतर है मुझे अपनी पुरानी दुनिया में ,
जहां मैं किसी से कोई उम्मीद नहीं किया करता था ।

-



दर्द तो छिपा लेता हैं अपने महबूब से एक तरफा आशिक ,
मगर उसके जज़्बात टूट कर रह जाता है ।

-



अपनों ने ना समझा हालात मेरा ,
भला उससे उम्मीद भी क्यों करूं!

-



उसे मेरी शोहरत पसंद आई नहीं ,
और बदनामी से मेरी आंखों में उसकी खुशी नजर आई ।

-



if you have art of letting go
you are mentally strong person in the society

-



गर मोहब्बत के रास्ते पर सुकून है तो
इस रास्ते से गुज़र कर देखूंगा,
हम भी अब इश्क
आजमा कर देखूंगा।

-



उस दिन से आज़ तक तू ही है मेरा,
ना उसके बाद किसी को चाहा ना आगे हमसे ये होगा ।

-


Fetching आदित्य प्रकाश सिंह Quotes