“If I Ever Forget”
If I ever forget your face,
please remind me who I am to you.
If your name gets fogged in my memory,
know that my emotions are anchored in truth.
My memory may falter,
but my heart will not.
I come from a world
where names stay with me longer than faces,
where paths refuse to stay mapped— but feelings,
they linger.
The world moves so fast,
and I try to keep up.
But sometimes,
I find myself lost in the blur.
Still— I'm here,
feeling everything,
even if I can’t always name it.-
"Every day reflects a woman's
work,
there isn't a single day
without her contributions.
Every day is Woman's Day."
-
ख्यालों में कहीं
क्यों बादलों सी बन गई है कहानी मेरी?
गुनगुनाती उड़ती जाती है ये खुशियां मेरी। पल-पल बदलती है कहानी मेरी,
जाने धूप में क्यों नम होती है ये कभी।
टूट कर भी जुड़ना जाने है ऐसी कहानी मेरी, अनंत विचारों के आकाश में गुम है यह कहीं।
विडंबना यह कैसी है, मन के मझधार में है कहानी कई,
अंत इसका लिखना है, स्वयं को समझकर उस पार जाना है कहानी में कहीं।-
"There is a thin yet powerful line between the patience and silence of women.”
-
चिट्ठी एक लिख रही हूं पहली मैं तुमको ही माँ,
टूटे अक्षरों मे पिरोया मैंने अपना प्यार है।
तीव्र ये आवेग कैसा जो अश्रुॊं में बह रहा,
जानत है मन ये मोरा माँ की ममता का ये मान है।
रुद्र काली, सौम्य गौरी जो साथ मोर चलतीं है,
ऐसी माँ के साए में संसार से डर काहे का।
माटी की मैं गुड़िया थी मईया, प्राण तुमने फूंके है।
जो मैं राह भटक गई कान मोरे खींच लेना,
भय है मोर इक बड़ा मुंह न कभी मोड़ना।
मृत्यु का हो भय कैसा जब प्राण तुमसे हों जुड़े
बखान का करूं उस शक्ति स्वरूपा का,
जाके भीतर संपूर्ण विश्व है बसा।
जगजननी तुम ही प्रेम हो, प्रचंड भी,
काली,चंडी,तुम ही भैरवी।
बालक मन प्रेम में डूबा भय न जाने
ममतामई, करुणामई मोर मन कहे मोरी माँ जगत सुन्दरी।
अपने बच्चे की पुकार सुनो मईया
छोटा सा मोर सपना है, तोरी आंचल की छांव में आजीवन यूं ही रहना है।-
खोई हुई नज़रें
ना जाने कितने राज़ कह देती थी वो,
मेरे जवाब के इंतजार में अकसर शून्य को निहारती वो।
कोशिश करता मैं उसे समझने की,
नदियों सी चंचल वो न जाने कितने ख़्वाब सजाती थी।
झील सी गहरी उसकी बातें समझना जब सीखा,
एक अरसा हो गया अब
मेरी बातें सुनने को वो आंखें कहीं खो गईं।-
Time and truth
In the world of rumours, where truth seldom reveals.
Lies ignorance, silence, and ominousness, a path too often led.
The unlit corners Whispers tales of truth undiscovered.
In eclipse of ignorance brave are those who seek light of truth and knowledge.
Ignorance may be a choice, but wisdom is a right.
To lift the veil of darkness, to let our vision soar
Embracing truth's radiance now and forevermore.-
Irony of life
We eat salads and crave a cake.
We save up money to spend it quickly.
We learn to talk then talk to text.
We seek the sun then sit in shade.
We wish to Chase our dreams then sleep through alarms.
Armed with watches yet lose the hours.
We yearn for sleep then binge on shows.
In the end we don't contemplate and laugh on irony of life.-
हे हनुमंता
पवन पुत्र केसरी नंदन, करते जो सिया राम का सुमिरन
तुम्हरी बुद्धि बल कौशल अति सुन्दर, साधू जन आते तुम्हरी शरण।
संकट मोचन तुमको वन्दन, आन बसो प्रभु मोरे भीतर जैसे सिया राम बसे तोरे अंतर।
निपुण नीति, विशाल विवेका,सरल हृदय, तुम करुणा सागर
नाथ हरो मोरा रोग भयंकर, मोर मन अति चंचल अभिमानी, मूड़ बुद्धि, अज्ञान विशाला।
आए सरन तोरी दीन दयाला, सरनागत की करते सहाय अंजनी सुत तुम देव कृपाला।
राम प्रिय हे हनुमंता, तुम महावीरा जियत हो जैसे संता,
स्तुति तोर मैं करना चाहूं, बैल बुद्धि होय शब्द ना जानूं।
अजर अमर तुम राम दूता, सुर नर मुनि करत हैं तुमरी सेवा।
निसी दिन ध्याऊं सिया राम संग तुमको,कोटी कोटी नमन हे हनुमंता।
-
Morning melody
Awaiting the sun, the nightingale's tune,
Sings of a love that's cradled by the moon.
As darkness dissolves in light's tender kiss,
Eternity whispers, crafting moments of bliss.
Lovebirds craft their nest as dusk paints the sky,
Only to soar at dawn, where dreams never die.-