A A   (Anupama Attri)
662 Followers · 150 Following

read more
Joined 21 September 2018


read more
Joined 21 September 2018
YESTERDAY AT 10:18

सबसे बड़ा मजहब मेहनत,
मेहनत ही सबसे बड़ा है धर्म,
सफलता की राह प्रशस्त करे,
सम्मान दिलाता है सबको श्रम,
प्रकृति नित नियम से चलकर,
सिखा रही है करो मानव श्रम,
हर अच्छा काम है पूजनीय,
समाज को मिलकर बनाते हैं हम

-


29 APR AT 17:08

कभी दुखों से भरा गहरा सागर,
कभी सुखों से भरी ठिठोली है,
कभी हमसे अनजान परेशान सी,
कभी दिल की खास सहेली है,
कभी बूढ़े अनुभवों से ये भरी है,
कभी मासूम नयी नवेली सी है,
कभी बिल्कुल साफ नजर आती है,
कभी ये अनसुलझी पहेली सी है...

-


28 APR AT 17:26

बिखरना लाजमी है,
मगर देखो दुनिया में सब है,
बस अपने लिए ही समय नहीं है,
तो अकेलेपन को कुछ यूं संवारो,
खुद से रुबरू होकर
खुद को निखारो...

-


24 APR AT 18:58

शब्द ही करते गैरों को अपना,
शब्द ही कर देते पल में पराया,
शब्दों से ही दुख बंट जाते,
शब्दों ने ही खुशियों को बढाया...

-


24 APR AT 17:34

अपने दिल का मौसम,



दुनिया दारी का सब गम....

-


23 APR AT 9:41

संकट मोचन हे महावीर,
विघ्न हरो, हरो सबकी पीर,
महाभक्त श्रीराम उपासक,
डर और संताप निवारक,






महाज्ञानी हर सिद्धी के स्वामी,
अजर अमर प्रभु अंतर्यामी,
दिखाते रहना सही राह हमें,
ज्ञान और भक्ति का
देना आशीष हमें

-


22 APR AT 9:43

मैं मां का कर्तव्य निभाती हूं,
संपूर्ण जीवन का मैं,
अपने ऊपर भार उठाती हूं,
थोड़ा तो समझदारी का,
तुम भी परिचय दो हे मानव,
अपने ही सुख के लिए सही,
मत करो प्रकृति का दोहन मानव,
अगर मैं स्वस्थ और समृद्ध रही,
तुम भी खिलखिलाओगे,
तुम दोगे जितना प्रेम और ध्यान,
उससे दुगुना मां से पाओगे....

-


20 APR AT 18:42


Some people around you,
think more about you,
than you do...🙄😇😄

-


20 APR AT 13:03

अपने कर्तव्यों को मानो,
राष्ट्र निर्माण में करो भागीदारी,
करो पूर्ण अपनी ये जिम्मेदारी,
अपना मत उसी को दो,
जिसे राष्ट्र के लिए अच्छा जानो

-


19 APR AT 19:28

अक्सर.....
गांवों में दिल....
बहुत बड़े मिले,
और....
शहरों में,
बड़े घर!!!

-


Fetching A A Quotes