Ubantootales   (Swati)
116 Followers · 104 Following

read more
Joined 9 September 2022


read more
Joined 9 September 2022
5 HOURS AGO

जिस तरीके से आदमी महिलाओं की मोरल पुलिसिंग करते हैं ठीक उसी तरह से आदमियों की भी मोरल पुलिसिंग महिलाओं को करनी चाहिए. कफ़न जैसी लुंगी और बनियान की मोरल पुलिसिंग के वो तमाचे मारो इनके मुंह पर की घर से बाहर निकलने में कदम कापे इनके.

-


5 HOURS AGO

Office parties को कोठा बोलने वाले धार्मिक पंडालों, जलसों में, शादियों, बारातों में, मुंडन में, होली पर, दीपावली पर, मेलों में अश्लील और भद्दे गानों पर मुजरा करते हैं.

-


6 SEP AT 19:02

जो अपनी गलती कभी नहीं स्वीकारते वो ऐसे ही हर उड़ते तीर को अपने पर ले तिलमिलाते हैं:D

-


6 SEP AT 18:37

ये भारत के लोगों की कमज़ोरी है की हर आए गए नत्थू खैरे को लगता है की वो भारत तोड़ सकता है, और उसे विश्वास है की भारत के लोग इतने निम्न बुद्धि और गिरे हुए हैं की वो उसकी सहायता करेंगे, उसकी बातों में आकर अपास में लड़ेंगे और उसकी योजना को सफल बनायेंगे. इसके लिए भारत के लोग ज़िम्मेदार हैं कोई बाहरी अँटू गंटू शंटू नहीं. जिसका जो मन आता है इस देश के साथ करके चला जाता है और हम बस शिकायत करते रहते हैं वो देश बांट गए, वो लूट गए, वो हम पर अपना कानून थोप गए—अरे तुम क्या किए?? तुमने उन्हें वो करने दिया जो वो चाहते थे, तो जिम्मेदार कौन?

-


2 SEP AT 14:59

दुनिया का हर देश अपना अलग-अलग caste system रखता है। हर देश में हर रिलिजन में ऊँचे और नीचे माने जाने वाले वर्ग मौजूद हैं। इंसानी समाजों का ताना-बाना हर जगह लगभग एक-सा है। caste केवल भारत की देन नहीं. अगर भारत में ब्राह्मण हैं तो उनके भी प्रीस्ट हैं, अगर हमारे क्षत्रिय हैं तो उनके भी नाइट्स हैं अगर हमारे दलित हैं तो उनके भी हैं. भारत ने तो स्वीकारा हाँ जातियां हैं और जो पिछड़े थे उन्हें रिजर्वेशन दिया गया, जो देश भारत पर उंगली उठा रहे हैं उन्होंने कितने रिज़र्वेशंस दिए अपने पिछड़ों को ऊपर उठाने के लिए?? उनके ख़ुद के देशों में कास्ट सिस्टम हैं जो भारत पर पत्थर फेंकते हैं ख़ुद को साफ़-सुथरा दिखाने के लिए. वक्त आ गया है की अब दुनिया को सच्चाई का आइना दिखाया जाये और वो भारत दिखाएगा. ख़ुद को हमसे हर तरीके से ऊँचा समझने वालों को ये पसंद नहीं आयेगा, पर अब जो है सो है. देख लो क्या करना है.

-


2 SEP AT 7:27

वो तुम्हे दमघोंटू दायरों में बाँधेंगे
तुम उफनती नदी बन सब बहा ले जाओ
लील जाओ उन झूठे दायरों को
समंदरों में दफ़न कर आओ

-


2 SEP AT 7:02






































-


1 SEP AT 7:11

Left will liberate you : ⚰️⚰️⚰️

Eyebrows up and eyes unflinching
The Left is fighting just to liberate you
With a tiny liberal box, oxygen in cylinders
And commandments of dos and don’ts
Obey, Ideology subscribed, you are certified as human
Dare to step out of box, Congratulations!!
Status changed, “ privileged, higher caste, elite”
Rich or poor, educated or illiterat
creed, class or faith, nothing will considered
Humanity cancelled, you are unsubscribed
VIP and VVIP, funding their causes, you’re the planet’s purest victim
they’ll guard you, wash your feet, even drink that water
Victims or criminals? Forget the truth
It all depends on your ideology subscription and religion status
Remove the forces! They pressurise Governments
Police, army and law enforcements are culprits
Criminals, terrorists and thieves are innocents
Demanding to leave the roads wide open
Screaming dancing, clapping and singing “ freedom “ in chorus
While a lower middle class but upper caste woman
hacked to pieces on those very roads by those criminals
Is it really liberation ? Or a caged dictatorship ?
They laugh, they dance, they mocked her broken body
What a fool she was…she actually believed in us

-


1 SEP AT 5:21

खोखली सीख

जब तुमने मेरी जिंदगी जी नहीं,
ना वो देखा, ना महसूस किया
जो मैंने पल-पल जिया और महसूस किया,
तो फिर तुम मुझे सीख क्या ही दोगे?

वो बड़प्पन सी मुस्कान ओढ़कर हँसा,
मैं देख के जी जाता हूँ।
मैं लेखक हूँ, बस ऐसा कर जाता हूँ
मुझे जीने की जरूरत नहीं, बस एहसास पढ़ जाता हूँ।

अच्छा, क्या मेरे एहसास पढ़ पा रहे हो?
“हम्म, थोड़ा गुस्सा लगती हो”, उसने कहा।
नहीं, मैं भोचक्की हूँ, तुम्हारी सीखें खोखली
कहानी भावविहीन और सतही क्यों है? आज समझ आया।

वो चुप, मैं चुप, शायद पहली बार चुप के भाव को पढ़ रहा हो।

-


31 AUG AT 4:50

NATO: Country A and Country B are preparing for World War 3.

हैं? Come again… Someone please tell NATO that “World War” isn’t the same as your war. Your war is not the world’s war, it’s just YOUR WAR. And when exactly did those countries threaten you with war? I’ve never heard a word from them. All I ever hear is your loudspeaker barking threats about World War. How many wars do you even want? Can you take a break? First finish the mess you already created, then think about starting another. That’s why people prefer Russia at least, they know whose war it is and who should fight it. They don’t run around starting wars and then blame others, trying to manipulate or bully them into playing a “crucial role” in some fake peace talk. Because let’s be honest, you never wanted peace in the first place.

You only want escalation. So here’s a suggestion: NATO, take some chamomile tea, sit down, stop bullying the planet, and for once, let the world breathe without YOUR WAR.

* The world needs to make it clear, we don’t accept your terminology of ‘World War.’ And the way you are using it at your free will, like aloo, kanda, tamatar is not acceptable.

-


Fetching Ubantootales Quotes