Uday Kumar   (Uday Kumar)
5 Followers · 1 Following

समुद्र से मैने सीखा है जिने का तरीका,चुपचाप बहना अपने मौज में रहना।
Joined 18 April 2020


समुद्र से मैने सीखा है जिने का तरीका,चुपचाप बहना अपने मौज में रहना।
Joined 18 April 2020
7 JUL AT 14:35

प्यार से ज्यादा पढाई कि बात करती है,
एक लड़की है, जो मुझे रोज कामयाब करती है।

-


1 FEB AT 16:42

Teri Zindigi Aagar UPSC Ka Exam Hota,
Mai Her Martaba Rank 1 Se Pass Hota..
Question Paper Pr, Tumhare Pasand Na Pasand Ke Sawal Hota...
Toh! OMR Sheet Pr Hamare ISHQ Ke Nishann Hote...😂
Random Thoughts..
By Series ASPAIRENTS...

-


30 JAN AT 22:04

मै डरता नही किसी मुसिब्बत से,
जब भी मेरे पैरो मे दुख का कांटा गड जाऐगा,
कोई है, जो मेरे लिए भगवान से भी लड जाऐगा।
जब तक मेरे सर पर वो हाथ है,
मेरा गुरूर जिंदा है, मेरा रूआब जिंदा है,
कयामत भी आ जाऐ तो मेरा क्या बिगाड लेगा,
अभी मेरा बाप जिंदा है।🙏🙏
PAPA🙏

-


29 JAN AT 0:24

मै समझता था कि दिल कि मुशकिले हल हो गई,
कल तुमहारे याद मे आखे फिर बादल हो गई।🙃🙄

-


28 JAN AT 14:25

अभी तुमको मेरी जरूरत नही है
बहुत चाहने वाले मिल जाऐगे,
अभी रूप का एक सागर हो तुम
कमल जितने चाहोगी खिल जाऐगे,
ये आयना जब तुमको डराने लगे
जवानी भी दामन छुडाने लगे,
तब तुम मेरे पास आना मेरी जान
मेरा सर झुका है, झुका ही रहेगा।।😉

-


24 JAN AT 12:24

तेरे लौटने कि अब आस नही,
इसलिए दिल ये उदास नही।
मैने उसकी बेज्जती नही करी थी,
पर इज्जत भी उसे रास नही।😎

-


18 JAN AT 1:18

बहुत मासुम सी लडकी है,
ईशक,महोब्बत,दिल कि बात नही समझती।
मेरे दिन समझ जाती है मेरे रात नही समझती,
Ha,Nhi, Hmm तो कहती है,
मेरा दिल समझ जती है,
दिल के जझबात नही समझती।।
।।।।।Attraction!!!!!!!!

-


9 JUL 2022 AT 18:57

चेहरे की हसी दिखावट सी हो रही है ,
असल ज़िन्दगी भी बनावट सी हो रही है।

अनबन बढ़ती जा रही रिश्तों में भी,
अब अपनों से भी बग़ावत सी हो रही है।

पहले ऐसा था नहीं जैसा हूँ आजकल,
मेरी कहानी कोई कहावत सी हो रही है।

दूरी बढ़ती जा रही मंज़िल से मेरी ,
चलते चलते भी थकावट सी हो रही है।

शब्द कम पड़ रहे मेरी बातों में भी,
ख़ामोशी की जैसे मिलावट सी हो रही है।

और मशवरे की आदत न रही लोगो को ,
अब गुज़ारिश भी शिकायत सी हो रही है।

-


29 MAY 2022 AT 10:00

है बहुत अंधियारा,अब सूरज निकलना चाहिए,
जिस तरह से भी हो,ये मौसम बदलना चाहिए।

-


28 MAY 2022 AT 10:06

Your Right Is To Work Only,
But Never To It's Fruits.
Do Not Let The Fruits of Action, Be The Motive.
Bhagwat Gita!
-By Lord Krishna।।

-


Fetching Uday Kumar Quotes