QUOTES ON #हुकूमत

#हुकूमत quotes

Trending | Latest

प्यार ही तो मांगा था तुमसे,
तुम तो बगावत पर उतर आए!

-


5 MAY 2020 AT 1:46

क्या है ज़िन्दगी....

ये ज़िन्दगी हमारी है!
ये कितनी प्यारी है?
ये कितनी हमारी है?
संस्कारों की बेड़ियां,
‌ आदर्शों की नीतियां,
परम्पराओं की गुलामियां,
ज़िन्दगी की लाचारी है,
ये कितनी प्यारी है ?
ये कितनी हमारी है?
दुसरों का ही सोचना,
इच्छाओं का गला घोंटना,
जीवन को ही कोसना,
सांसें तो हमारी है,
हुकूमत ही जारी है,
ये कितनी प्यारी है?
ये कितनी हमारी है?
मजबूरियों की महामारी है,
ये ज़िन्दगी हमारी है!
ये कितनी प्यारी है?
ये कितनी हमारी है?

-


3 MAY 2021 AT 11:34

"तड़प" रहे हैं लोग,"बिलख" रही है उनकी आत्मा,
भीड़ वाली सड़कों पर "सन्नाटा" छाया हुआ है,
शहर बन रहा "लाशों का अंबार" है,
बस यहीं कहना चाहती हूं,
जहां तक हो सके एक दूसरे कि "मदद" कीजिए,
और ना किजिए "हुकूमत" से कोई उम्मीद,
क्यूंकि ये "जनता" कि चुनी हुई नहीं,
ये "अंधभक्तों" के द्वारा चुनी हुई
"अंधभक्तों की सरकार" है...!!!
(:--स्तुति)

-


21 MAY 2021 AT 12:31

हुकूमत को ये कभी नहीं भूलना चाहिए
की उसके "तलवार की लम्बाई",
हमेशा एक जागरूक "नागरिक के कलम"
से "छोटी" ही होगी.!!!!
:--स्तुति

-


28 MAY 2020 AT 23:53

'ग़रीब' सियासत का सबसे पसंदीदा खिलौना है,
उसे हर बार मुद्दा बनाया जाता है हुकूमत के लिए।

-


26 MAY 2020 AT 16:20

हुकूमत यहां ज़हालत को मिलती है,
हम है कि अपनी शराफ़त लिए फिरते हैं।

-


17 JUN 2020 AT 9:50

हुकूमत बनिया बन बैठी है नफरत के बाजार में
देश भी बेफिक्र सो रहा है चाइना के बाजार में

-


3 OCT 2020 AT 8:14

तेवर तो हम वक़्त आने पर बताएँगे ,
शहर आप खरीद लोगे , लकिन हुकूमत हम चलाएंगे

-


13 JAN 2019 AT 22:00

हुकूमत के इशारों पर हमसे नजर चुराते रहे।
अब उनके रहनुमा आकर हमे गले लगा लिए।

-


29 MAR 2020 AT 21:36

हुकूमत ने लिया कैसा ये फैसला
कोई घोंसले में दुबक गया
कोई ढूँढ रहा घोंसला

-