QUOTES ON #सफ़रनामा

#सफ़रनामा quotes

Trending | Latest
28 JAN 2017 AT 21:24

मैंने सीधा-सादा सवाल पूछा था
जवाब में 'हाँ' से ज्यादा शर्तें है ।।

-


26 MAR 2019 AT 21:55

ये भी है कि मंजिल तक पहुंचे नहीं हैं हम
ऐसा भी नहीं है कि सफर ख़त्म हो गया ।।

-


27 DEC 2019 AT 20:21

ऐसे तो नहीं तेरी-मेरी बात बनेगी
एक मोड़ पे आओगे तो शुरुआत बनेगी।

अब तक हमारे हिस्से तो बस चार पहर हैं
जब आठ पहर हों तभी तो रात बनेगी ।।

-


7 NOV 2019 AT 10:39

मैं गाँव से अचानक निकल तो पड़ता हूँ
गाँव को मुझसे निकलने में वक़्त लगता है।।

-


5 NOV 2019 AT 21:43

गाँव से निकलते हुए सारा सामान बिखेरकर
जो मैं समेटता हूँ तो सिर्फ मेरा देहातीपन ।।

-


19 OCT 2019 AT 21:02

जब मिली है इसी हालात में मिली है हमें
ये उदासी भी तो सौगात में मिली है हमें ।

उसके आगे फीका है तमाम जीत का जश्न
वो एक मात जो शुरुआत में मिली है हमें ।।

-


22 DEC 2016 AT 14:54

दो दफ़ा दिल को दांव पर लगाया था
और, दोनों ही दफ़ा इश्क़ की बाजी हारे ।

-


9 JAN 2020 AT 21:12

तुमने ये कैसे सोचा कि चेहरे के लिए थे
जितने भी थे जज्बात सब रिश्ते के लिए थे ।

ख्वाबों पे भी पाबंदियां, जंजीर पाँव में
हम जैसे परिंदे तो नहीं पिंजरे के लिए थे ।।

-


20 OCT 2019 AT 20:10

चलो, कहते हो कुछ तो सुन रहा हूँ
मगर मैं फैसला तो कर चुका हूँ ।

किसी से अब कोई शिकवा नहीं है
मैं अपने आप से रूठा हुआ हूँ ।।

-


17 DEC 2017 AT 9:54

सुबह से शाम था ख़्वाबों का सफ़रनामा
फिर सारी रात चलता रहा यादों का सफ़रनामा

-