QUOTES ON #सत्ता

#सत्ता quotes

Trending | Latest
18 FEB 2018 AT 10:28

जुर्म वही बस किरदार बदल गया ।
खबर वही बस अखबार बदल गया ।
सत्ता आज भी सरेआम नीलाम है,
कीमत वही बस ठेकेदार बदल गया ।

-


28 MAR 2019 AT 22:28

सत्ता में सुख है परंतु किसकी?
देश विदेश की नहीं,स्वदेश की।

-


24 SEP 2019 AT 21:22

कलम....



-


20 NOV 2017 AT 17:20

मैंने 'आरती' भी सुनी है, मैंने 'नमाज' भी पढ़ा है।
मैंने यहाँ हर 'शख्स' के लिए 'इंसाफ' भी लड़ा है।
'नफ़रत की आग' लगाकर लोग वोट पा गए और,
मेरे स्वागत में पत्थर उठाये, पूरा समाज खड़ा है।

-



आज की तस्वीर 😓
एक मजबूर श्रवण मजदूर अपनी 2 बेटियों को करनूल (आंध्रा) से छत्तीसगढ़ 1200 km पैदल ले जाता हुआ!!

-


2 APR 2018 AT 14:25

अगर अपनी योग्यता पर तनिक भी भरोसा होता,
तो फिर किस बात का शहर में आज ढिंढोरा होता।

-


13 JAN 2018 AT 19:25

कोई चौखट पर सालों से इंसाफ का गुहार लगा रहा ।
कोई बिना जुर्म किये जेल में होंली दीवाली मना रहा ।
सोकर जाग गए आप तो फिर सत्ता का संताप सता रहा ।
कोई अचानक से आकर 'लोकतंत्र' को खतरे में बता रहा ।

-


3 APR 2018 AT 22:48

भूखे-प्यासे रह कर सबने कितने रात काटे थे ।
इतिहास याद रखेगा कि आप थूक कर चाटे थे ।

-


10 MAY 2021 AT 11:48

कौन "मूर्ख" कहता है की हमारे देश ने तरक्की नहीं की,
या "हुकुमत" ने कुछ "महामारी" के लिए "तैयारी" नहीं की,
पिछले साल हम "मोमबत्ती, दिया, टॉर्च" जला रहे थे,
इस बार "चिताएं" जला रहे,
इस से बड़ी क्या हो सकती है "तरक्की"..!!!
:--स्तुति

-


27 MAR 2018 AT 4:06

आज के नेता
नहीं चाहते हैं चिपकना
किसी पेड़, फूल या पत्ता से।

आज के नेता
बस चाहते हैं चिपकना
कुर्सी, पद और सत्ता से।

-