QUOTES ON #संदेश

#संदेश quotes

Trending | Latest
23 JAN 2021 AT 16:55

-


11 JUL 2019 AT 12:09

कहानी ख़त्म हुई और ऐसी ख़त्म हुई
कि लोग रोने लगे तालियाँ बजाते हुए

-


1 SEP 2019 AT 12:25

ऐ महबूब 💑 मेरे तू मुझसे मोहब्बत ऐसे करना...💝








आगे अनुशीर्षक में नीचे पढ़े🙏👇

-


23 DEC 2020 AT 11:55

बहुत बना ली परियाँ, अब फिर से शक्ति स्वरूपा बनाएं
म्यूज़िक क्लास ना भेजें भले, पहले जुडो कराटे सिखाएं

अरे!अंकल के पास जाओ बेटा,ऐसा व्यवहार ना निभाएं
डरती हुई सुरक्षित है गुड़िया, फ्रेंडली नहीं डरपोक बनाएं

जॉनी जॉनी रटवाने से बेहतर, अच्छा बुरा स्पर्श सिखाएं
प्रतिघात यदि करना पड़े, भेड़ियों के नाज़ुक अंग बताएं

हर जगह हर बात में, उचित नहीं डटे रहना भी समझाएं
कहें उन्हें, जमकर एक वार कर,तुरंत वहाँ से भाग जाएं

महंगा मोबाइल बाद में लेंगे, छोटी कटार पहले दिलवाएं
परफ्यूम से सस्ता आता है, पेपर-स्प्रे हमेशा साथ रखवाएं

फ़िल्मी भांड बिकाऊ हैं, इतिहास के असली हीरो बताएं
नींव मज़बूत हो बचपन से ही, कश्मीर का किस्सा सुनाएं

सिंड्रेला की कहानी बहुत हुई, वीरगाथा पद्मिनी की सुनाएं
ना छल सके बहरूपिये,धर्म के प्रति वो स्वाभिमान जगाएं

-


20 MAY 2021 AT 19:54

ये नजारा कितनी सुहानी
घेरी है बदल ने धरती को
धरती को चूमने के आतुर हैं
हवाएँ चल रहे संदेश पहुँचने को

-


11 APR 2020 AT 19:24

निकलीं न घरवा से बहरिया
बहरिया आइल बाटे महमरिया...

-


9 APR 2019 AT 13:11

ना जाने कब वो संदेश मेरे तक आयेगी
जिसका मुझे बरसो से इंतजार है
ना जाने कब मेरे दिदार से दिदार होगा
कब तक दिल की बात दिल में रखूँ
बस ये संदेश उन तक पहुंचा दे
पर मेरी वो सुनता ही नही है,
शायद खो जाते हैं रास्ते मे ही *संदेश*
अब तो दिल की बात दिल में ही रह गई
ना जाने कौन से रास्ते पर भटक रही मेरी *संदेश*

-


3 JUL 2020 AT 22:41

जिंदगी खेलती भी उसी के साथ है,
जो खिलाड़ी, बेहतरीन होता है.!
दर्द सबके एक से है,
मगर हौंसले सबके अलग -अलग है,
कोई हताश हो के बिखर जाता है,
तो कोई संघर्ष करके निखर जाता है.


-


11 APR 2019 AT 19:52

मेरी वफाओ की अगर कद्र है तुम्हे,
तो मेरी वफाओ का भी,कुछ सिला दो।
गर है परवाह तुम्हे दुनिया की,
तो फिर सही है ,मुझको भुला दो।

-


9 APR 2019 AT 13:37

इन तीन साल में
कितने सारे सन्देश लिखकर भेजा है मेने
लेकिन तुम्हारी तरफ से कोई भी जवाब नहीं,
तुम तक् नहीं पहुंच् पाते
सायद् सन्देश रस्ते में खो जाते हैं....

-