QUOTES ON #शृंगार

#शृंगार quotes

Trending | Latest
5 NOV 2021 AT 11:07

उजड़े उजड़े से श्रृंगार
आज फिर से सजाना है,
कुछ चांदनी उधार दे दो ओ रात..
कल के ,जो बिखरे हैं आज
उन अधजले दीयों को फिर से
जगमगाना है....

-


11 JAN 2019 AT 6:54

वो छिप कर रहती है
मन में मेरे
विचारों के साथ
विचार बन कर।

मैं उजागर रहता हूँ
तन में उसके
शृंगारों के साथ
शृंगार बन कर।

-


13 JAN 2022 AT 11:52

-


20 FEB 2020 AT 10:36

सुना है गुजरात का कर रहे शृंगार
न कोई महल, न ही कोई मीनार
अमीरी की नज़र न पड़े गरीबी पर
खड़ी कर दी बीच में एक नयी दीवार

-


9 AUG 2018 AT 13:22

तुम जब शृंगार करती हो, तो अंत में लगाती हो बिंदी.

मैं जब कविता लिखता हूँ, तो अंत में लगाता हूँ बिंदी.

-


22 OCT 2018 AT 9:08

किसी ने प्यार से मुझको, किसी का प्यार दे डाला
लगा कर अपने होठों से, सारा शृंगार दे डाला

-


13 FEB 2021 AT 14:36

"मेरी पसंद...तुम और क्या?"

(अनुशीर्षक में पढ़ें)

-


1 FEB 2021 AT 21:49

🥀सीपी की सी रंगत देखी
देखा पूर्ण चन्द्र आनन
तन का जग,लावण्य है देखे
देखे हरा भरा कानन
नयन में आसव लाली देखी
घन घुंघराले देखे केश
स्कंध से गिर गिर नीचे आता
ऐसा जग ने देखा भेष
अधरों की मदिरा भी देखी
देखा है ज्यामिति का ढंग
मलयानिल के तन को देखा
देखा जग ने रूपोरंग
पर "तुमने" वो कांति देखी
बसी मेरे इस हिय में थी
जग की दृष्टि कभी ना पहुंची
वो प्रतिभा हां तुममें थी
नारी केवल वरण है करती
हृदय को उसके छू ले जो
तन को पाने में क्या रखा
पुरुष वही मन पा ले जो🥀

-


20 NOV 2020 AT 12:27

में गज़रा बालों मे लगाऊं तो खुशबू तुम बन जाना,
मेरी मेहंदी मे भी महक बन आना
।।तुमे देखतें ही मुस्कुराने लगती हूँ ।।
यूँ तो सादगी ही मेरा शृंगार है,
।।पर एक दफा तुम भी दिख जाना।।

-


13 JAN 2022 AT 1:07

श्रृ

-