QUOTES ON #लक़ीर

#लक़ीर quotes

Trending | Latest
8 MAR 2018 AT 9:13

जंजीर सी इन हाथों की लकीरों के ख़्वाब, लगते नरम है करते रहम है
पर है क्या? जिंदगी का वहम है भरम है,या बस तस्सलियों पर मरहम है

-


29 MAR 2017 AT 18:48

ग़म ही तो है,
जीने का एक रंग ही तो है,
इसे भी माथे पर 'सज़ा' लो,
इसे भी प्यार करने की 'सजा' दो,
ना डर ना 'शिकन' का आलम होगा,
जब 'ख़ुद' ग़म ही तुम्हारा 'बालम' होगा,
तुम्हारा ग़म ही तुम्हारे साथ आँसू बहायेगा,
ख़ुद को रोता देख वो भी 'ठहाके' लगायेगा,
पछतायेगा अपनी ही 'तासीर' पर,
चल ना पायेगा माथे की 'लक़ीर' पर,
ख़ुद-ब-ख़ुद उठकर चला जायेगा,
जो रूठ गयी है तुमसे ख़ुशी...
उसे हाथ पकड़ फ़िर ले आयेगा।

जो ग़म को यूँ अपना लोगे
फ़िर कहाँ तुम तन्हा रहोगे
ग़म ही तो है...
जीने का एक रंग ही तो है....
- साकेत गर्ग

-


16 JUN 2020 AT 11:03

हांथ देखने वाले ने, हांथ देखकर बोला,
बेटा, तेरे हांथो की मिट गई सारी लक़ीर है,
और क्या हाल बना लिया है तूने अपना,
जैसे दर-बदर भटकता कोई फ़क़ीर है...

-


13 JUN 2018 AT 22:59

दर्द था, जिन लकीरों में उनके,
उन लकीरों को अपने नाम कर लिया।

-


30 APR 2020 AT 20:01

उलझने लगा हूँ मैं अब न जाने क्यूँ,
कुछ बुद्धिमान लोग बतलाते हैं,
सब हाँथ की लक़ीरों का कमाल हैं!

-


8 FEB 2020 AT 17:47

मुझे कुछ दो, सब की जुबाँ पे यही लकीर है,
अरे जनाब, रुकिए यहाँ तो हम भी फ़क़ीर है।

-


9 JUN 2020 AT 1:04

अब बंद आँखों से
तेरी तस्वीर दिखाई देती है,
तू मेरी है मेरे हाथों में तुझे
पाने की लक़ीर दिखाई देती है

-


6 JUL 2022 AT 8:31

देख कर तस्वीर उनकी, हो जाता अधीर मैं
खोज रहा तकदीर अपनी, हाथों की लकीर में
न जाने कब बिखेरें दौलत अपने मुस्कान की
खड़ा हूँ झोली फैलाये, बनकर एक फ़क़ीर मैं

-


11 AUG 2020 AT 7:19

ये गज़ब हो रहा
ये माँझा अब कहाँ उलझ रहा हैं

पढ़े-लिखे लोगों यहाँ हैं हुज़ुम
मैं अनपढ़ कोई मेरा लिखा कहाँ पढ़ रहा हैं

सब कहते हैं तक़दीर की बात नहीं हैं अवन
तु ख़ामखा लक़ीरो में उलझ रहा हैं

-


25 SEP 2020 AT 13:40

हमारी कहानी अधूरी
कैसे ना रहती,
मेरे नाम की धुंधली ही
लक़ीर जो है उसके हाथों में..,

-