QUOTES ON #लिखता

#लिखता quotes

Trending | Latest
1 SEP 2019 AT 19:37

लिखता हूँ कुछ बातें उसकी,
साथ ढेरों याद लेकर।
कभी दिल की उदासी,
तो कभी दिल के अल्फ़ाज लेकर।।

खाली नहीं है इस दिल की गलियां,
हम भी बैठे हैं उसकी आस लेकर।
बस यूँ ही ढल जाता है दिन मेरा,
फिर आती हैं रातें कुछ याद लेकर।।

भर आती हैं आँखें मेरी,
कुछ प्यार मोहब्बत की बात लेकर।
लिखता हूँ कुछ बातें उसकी,
साथ ढेरों याद लेकर।।

-



क्या लिखता हूं , क्या गाता हूं ,
दर्द बेचता हूं मायूस हो जाता हूं।

-


23 MAY 2020 AT 19:02

लिख़ने की कोशिशों में अक्सर ये भूल जाता हूँ,

ज़िक्र करना होता है ख़ुद का औऱ तेरा कर जाता हूँ!

-


28 JAN 2018 AT 19:24

मैं लेखक था , मैं शब्द लिखता था ,
खुश था अकेले , मैं हर वक़्त लिखता था ,

फिर हुआ कुछ यूँ कि मैंने मोहब्बत कर ली ।
अब मैं जज़्बात लिखता हूँ !


-


28 JAN 2019 AT 13:11

नजाकत लफ्जों में और हया आँखों में छुपी बैठी है,
और लोग सोचते हैं कि ये शायर कमाल लिखता है !

-


24 JAN 2018 AT 23:39

भूला नहीं हूँ मैं आज भी तुम्हे,
बारे में तुम्हारे हर बार लिखता हूँ ,
बस लफ्ज़ बदल दिया मैंने तुम्हारे ज़िक्र के लिए ,
अब मैं तुम्हे गुज़रा 'वक़्त' लिखता हूँ !


(पूरा लेखन अनुशीर्षक में पढ़ें 👇 ! )

-


26 MAY 2019 AT 7:20

मिल जाए कोई परी,
मैं इस लिए लिखता हूँ,
दिल के शुकुन के लिए नहीं,
उसकी इबादत के लिए लिखता हूँ।।
कोई तो हो जो सुने,
मेरी बातों को,जज्बातों को,
इल्म हो उसे भी लिखने की,
मैं इसलिए लिखता हूँ।
बुढ़ापे में जब तन्हा हूँगा,
बुढ़ापे की लाठी जब साँथ होगी,
उसके साथ बिताये,
हर वक़्त की चाभी साथ होंगी,
मैं इसलिए लिखता हूँ।।
जाऊंगा जब दुनिया को छोड़ कर,
मेरे और उसके लिखे किस्से,
कहीं फिर से पढ़े जाएंगे,
मैं इसलिए लिखता हूँ।।

-


12 AUG 2020 AT 16:50

तू पढ़ ले मेरे अल्फ़ाज़ों को तेरे लिए ही तो लिखता हूं
वरना शौक नहीं मुझे ख़ुद के घाव पर नमक छिड़कने का।

-


7 APR 2019 AT 9:43

गजल व शायरी इसको मशहूर बना जाती है
मोहब्बत ज़ख्म को नासूर बना जाती है

लिखता हूँ जिस कागज़ पर तेरे नाम की शायरी
मेरी कलम उस कागज़ को मग़रूर बना जाती है

-


8 JUL 2019 AT 22:14

कभी-कभी वन लाइन लिखता हूं,
तो कभी पैरों पे पैरा लिखता हूं,
बस पसंद-पसंद की बात है,
कभी-कभी तो यहां,
सारा जहान लिखता हूं।
लिखने को हर दिल की,
वह कहानी लिखता हूं,
मगर हर कहानी,
अपनी जबानी लिखता हूं,
आप पसंद जिसे करते हो,
वह जिंदगी की,
हर जिंदगानी लिखता हूं।

-