QUOTES ON #लफ्ज़

#लफ्ज़ quotes

Trending | Latest
30 APR 2020 AT 12:40

उसके आखरी अल्फाज़ मुझे आज भी याद हैं,,
.
.
अच्छा बारात आ गई तुम अपना ख्याल रखना!!

-


16 JUN 2020 AT 9:53

लफ़्ज़ों के बोझ से थक जाती है कभी कभी जुबान भी साहब,,,
ना जाने खामोशी मजबूरी है या समझदारी...!!!!!

-


2 APR 2021 AT 17:17

यू तो अक्सर बातें होती है
उनकी नज़रों से
पर नज़रों के लफ़्ज़ , अक्सर
उनके समझ नहीं आतीं..
―pankaj semwal

-


23 OCT 2021 AT 13:49

न जाने लफ़्ज़ कितने लिख दिए
सफ़ेद पन्नों पर काले तिल रख दिए

-


14 FEB 2020 AT 18:33

किस्मत में नहीं हो इल्म हैं मुझे पर फ़िर भी दुआ करते हैं
क्योंकि सुना है मैंने भी कि क़िस्मत कभी भी बदल सकती हैं

-


18 MAR 2020 AT 4:35

तेरे ख्यालों को यूँ ही लफ्ज देने लगे है
और लोग कहते है हम शायरी करने लगे है।।

-



लफ्जों की मुझको जरूरत नहीं है
जबसे चेहरों को मैं पढ़ने लगी हूं

थक जाती हूं अक्सर जब शोर से
खामोशी से बातें करने लगी हूं

दुनिया की बदलती तस्वीर देख कर
शायद मैं कुछ कुछ बदलने लगी हूं

नफरत के जहर को मिटाना ही होगा
इरादा यह मजबूत करने लगी हूं

परवाह नहीं कोई साथ आए मेरे
मैं अकेली ही आगे बढ़ने लगी हूं ।।

-


18 JUN 2018 AT 13:42

कहा था हमने उनसे, कुछ, लफ्ज़ ही लिख देना, मुझ पे।
मगर! वो नाचीज़, फिर टाल गए,यह कह के,
"अब, क्या?मैं लिखूँ तुझ पे",
खुदा ने, पहले से ही, क्या नायाब़ कारीगरी की है, तेरे हुस्न पे।।

-


1 APR 2021 AT 21:56

तुम मेरा वो ख़्वाब हो
जिसनें ख्वाबों से मोहब्बत करना सिखाया ..

-


29 MAR 2019 AT 20:54

लफ्ज़ सब खो गए हैं कहीं,
ना छंद मिल रहे हैं, ना मिसरे..
मन भी खाली खाली सा है ,
किसीने शब्द छीन लिए मुझसे..
©drVats

-