QUOTES ON #राहगीर

#राहगीर quotes

Trending | Latest
19 JUN 2020 AT 19:28

अपने गिरने से लेकर उठने तक की कहानी पन्नों पर उतारी है साहब,,,,
आप तो सिर्फ पढ़ते हो हमने सच में ऐसी ज़िन्दगी गुजारी है.....!!!!!!!

-


30 MAR 2020 AT 18:21

सूरज तारों से धूप नहीं मांगता
और सागर नदियों से पानी

कभी देखा है फूलों को
तितलियों से सुगंध माँगते
या पेड़ों को छाया माँगते राहगीरों से

संसार कितना विचित्र है
जो कुछ तुम माँगते हो
उसे पहले ही ईश्वर ने
तुम्हारे भीतर संचित कर रखा है

-



यार उसके झूठ की हद इस कदर गुजर गई
मेरा दिल लेकर बैठी थी फिर भी मुकर गई

अचानक से मेरी आँख खुली तो अंधेरा था
मतलब उसकी यादें मुझे फिर से छूकर गई

मैं सहमा हुआ था और दबे पांव चलता रहा
बार बार ख्याल आता था शायद इधर गई

इरादे बदल जाते मेरे और मैं मुड़ जाता था
अगल बगल देखा सोचता शायद उधर गई

मैं ढूंढता रहा रात भर चारों तरफ उसको
और फ़िर तो भगवान ही जाने वो किधर गई

कपिल उसका आना महज एक सपना था
राहगीर थी तेरी जिंदगी से होकर गुजर गई

-


7 JUN 2020 AT 17:49

*/राहगीर/*

तुम रुकना नहीं कुछ भी हो जाए मगर झुकना नहीं
रास्ते बंद हो जाए चाहे सारे मगर तुम निराश होना नहीं ll

खुद के बनाए पथ पर चलना भीड़ का रास्ता तुम चुनना नहीं
लोगों का काम है चार बातें बोलना मगर तुम इसे दिल से लेना नहीं ll

हौसला बुलंद रखना मंज़िल से पहले कहीं रुकना नहीं
जीवन में पग पग पर कांटे है मगर पथ तुम बदलना नहीं ll

राह में मिलेंगे हजारों मेले मगर इसमें तुम खोना नहीं
ये जिन्दगी माया जाल से बनी है फिर भी तुम इसमें फसना नहीं ll

हालात भी गर कर दे लाचार तुम्हें पर हथियार छोड़ना नहीं
तुम रुकना नहीं कुछ भी हो जाए मगर झुकना नहीं ll

-


10 MAY 2017 AT 21:01

रे नादान राहगीर....
राह से भटकाने वाले तुझे मिलेंगे अनेक...
भरोसा करने लायक नहीं होगा हरेक....
लुटेरे भी कुछ बैठे हैं यहाँ,
नहीं है उनका दिल नेक....
पर सही राह दिखाने वाला फरिश्ता अगर मिल जाए तुझे....
तुझ सा खुशनसीब होगा दुनिया में सिर्फ एक....

-


22 SEP 2020 AT 23:05

उनकी पनाहों में मुझे रूहानियत का एहसास होता है
यहाँ की मकड़ीयाँ भी जाल गुलाबी बुनती हैं

-


7 NOV 2019 AT 6:57

एक मुसाफिर या एक राहगीर
सोचो तो कौन हूँ, मैं आज फिर।
मुसाफिर की तरह दर-दर भटक रहा हूँ ,
उस तिलिस्म को पाने की हर मुनकिन कोशिश कर रहा हूँ ।
जीवन के नए अध्याय खोल रहा हूँ ,
राहगीर की तरह भटको को राह दिखा रहा हो ,
अपने अनुभवों से औरों को उजागर कर रहा हूँ ,
उस चमत्कारी तिलिस्म देखने की चाह मैं आगे बढ़ रहा हूँ ,
रोज उसका राज़ खोज रहा हूँ ।




-


21 MAY 2017 AT 2:00

आवारा सा वो बादल
पानी भर कर उड़ रहा था
बरसना चाहता था
मतवाला होकर
चल रहा था
शायद मयख़ाने से आया था
दूर कहीं जाना था
किसी हसीन लबालब
नदी से मिलना चाहता था

उड़ते-चलते जा टकराया
उस निर्दोष चाँद से
जो खोया था
किसी के दीदार में

-


15 SEP 2020 AT 9:12

बन जा सफ़र तू
बन जा मुसाफ़िर
तू ही मेरी दुनियां
तू मेरा राहगीर.....🚶

-


23 MAY 2018 AT 1:16

वह स्वयं सत्य है तभी तो शांत रहता है
और जो असत्य है वह चीखा करता है

-