QUOTES ON #रकीब

#रकीब quotes

Trending | Latest
9 JAN 2020 AT 19:17


वो तो इश्क़ के सौदागर थे,
इसलिए रकीब के हो गये |
मोहब्बत पाकीज़ा थी हमारी,
इसलिए आज भी उनके है||

-


11 JAN 2020 AT 23:26

न चाकू, न खंजर,
न तलवार कर सकेंगे,
रकीब के दिल में घाव
मेरे लिखे अल्फाज़ करेंगे...

-


17 JUL 2020 AT 10:22

रहने लगा है तू किसी और के क़रीब।
बन क्यों नहीं जाता तू उसी का रक़ीब।
समझ लूंगी नहीं था तू मेरा नसीब।

-


16 JUL 2020 AT 13:07

हम कहानी जिसके साथ खत्म करना चाहते थे।
वो कहानी किसी और के साथ सजा रही थी ।
हम सोते थे ख्वाब में सोचकर जिसे,
वो हकीकत में किसी और को पास सुला रही थी।
वो खत्म हो गई! सोचकर हम गए गंगा नहाने,
मुझसे पहले ही वो वहां गंगा नहा रही थी ।

-


8 JUL 2020 AT 13:30

अरे कह दो ना मुझसे मिलकर वक्त जाया न करें।

रकीब इंतजार कर रहा है उसे सताया न करें ।

मेरा क्या है हम रोते हुए भी अच्छे लगते हैं अब!

रकीब अभी नया है उसे तो कम से कम रुलाया न

करें||

-


21 SEP 2020 AT 10:15

ऐ रकीबों मुझे तुम से दुश्मनी नहीं है।
मैं इतना जानता हूं वो तेरे लिए बनी नहीं है।

दिल में कोई दिमाग में कोई और है उसका,
छुप कर देखना वो तेरी भी दीवानी नहीं है।

और उसकी मासूमियत से भटकना मत,
ये साजिश है हरकत कोई बचकानी नहीं है।

मैं तुम और ना जाने कई पहेली है जीवन का,
हम उसके जीवन का कोई कहानी नहीं है।

और प्यार का सही मतलब वह जान पाए ,
वो इतनी भी हुई सयानी नहीं है।

-


13 JUN 2021 AT 19:12

कुछ रोज से खोयी खोयी सी रहती हो
कोई गम तुम्हारे, करीब आया है क्या
आज कल तुम्हारे फ़ोन का पासवर्ड खुलता नहीं मेरी उंगलियों से
मेरी जिंदगी में कोई, रकीब आया है क्या
(रकीब=प्रतिद्वंद्वी)

-


10 MAR 2021 AT 9:50

फैसला तो होने दो पहले क्या कहना वो तेरी है या मेरी है
बात ऐसी है तो सुन उसका मोहल्ला जानता है वो मेरी है

और तुम, तुम पर तंग आकर तरस खाया गया है
बाकी कुछ दिनों में मालूम हो जाएगा ये बस हेरा फेरी है

-


11 DEC 2019 AT 13:52


खुद भी रुसवा हुइ मुझे भी तार-तार कर गयी
दुनिया के सामने मुझको शर्मसार कर गयी
पहले तो छुप-छुपकर मिलती थी रकीब से
फिर एक रोज वो हद भी पार कर गयी

-


28 MAR 2020 AT 2:11

वफ़ा की राह में ग़म मिलना लाज़मी क्या है ?
संगदिल क्या समझे आँख की नमी क्या है ?
बड़े ही नाज़ से तो अपनी खुशी को चुनकर,
वो मुझसे पूछता है रक़ीब में कमी क्या है ?

-