QUOTES ON #रंजित

#रंजित quotes

Trending | Latest
21 MAY 2017 AT 21:02

अस्थियाँ भी ना हो
जब बहाने के लिए
रक्तरंजित मातृभूमि
शहीदो को बहाने
खुद गंगा आयेगी

-


4 MAY 2022 AT 11:27

जब सभी रंग आपस में घुल मिल जाते
तब आसमान में बनता इंद्रधनुष
बारिश की हर बूंद को सूरज की तपिश से गुज़रना पड़ता
तब आसमान में बनता इंद्रधनुष
ज़िंदगी में निखार लाने के लिए सहनी होगी कुछ तपिश
तभी ज़िंदगी की चादर होगी इंद्रधनुष सी रंजित

-


7 MAR 2017 AT 6:29

The purity of Heart often signifies You! as a Naive

आज भी जियूँ मैं शब्द सिंचित...
फिर क्यूँ हो गये!अब मेरे स्वर किंचित...

न कुंठित हूँ...
न भयभीत मैं!
थोड़ा सा हो गया, बस अर्धमूर्छित!

किये चिन्हित,मेरे नेक विचारों को
किया शब्दों में भी,वो!खूब वर्णित
सराहा भी हर सूक्ष्म प्रयासों को
देकर सलाम इस नादान बालक को
वो कर गये थे!कुछ यूँ महिमामंडित

फिर क्यूँ मिलता,मेरे आसंग को
टुटा डोर वही और मेरे रंजित फिर से खंडित!!!

माना सब महान हैं...
उनकी अपनी जहां है...
मैं भी तो इस जहां का वासी...
फिर मेरा कहाँ निशां है!!!!

फिर करना क्या!कुपित मैं बोल उठा...
लो जियो मुर्ख!
लेकर फिर से,वैसा ही कुछ अंजाम अर्जित
वो क्यूँ ! समझ नहीं पाते हैं
मेरा उद्देश्य नहीं,होना चर्चित...
कर किसी को आहत मूर्छित

-


25 OCT 2019 AT 11:32

शक्ल सूरज की, तिमिर में दीप जैसी
संकुचित, विस्तार अंबर-हीर का,
शान से ऊँची खड़ी अट्टालिकाओं
चूम लो पग, रक्त रंजित वीर का।
/\अनुशीर्षक में पढ़ें/\

-


23 SEP 2017 AT 8:27

यादे जब विरान हुई
नयन नभ मे समाहित हुई
तो सावन भी मेहरबान हुई
ये सारी क़यामत अबके बार एक साथ हुई

-