QUOTES ON #माथे_की_लकीर

#माथे_की_लकीर quotes

Trending | Latest
29 MAR 2017 AT 18:48

ग़म ही तो है,
जीने का एक रंग ही तो है,
इसे भी माथे पर 'सज़ा' लो,
इसे भी प्यार करने की 'सजा' दो,
ना डर ना 'शिकन' का आलम होगा,
जब 'ख़ुद' ग़म ही तुम्हारा 'बालम' होगा,
तुम्हारा ग़म ही तुम्हारे साथ आँसू बहायेगा,
ख़ुद को रोता देख वो भी 'ठहाके' लगायेगा,
पछतायेगा अपनी ही 'तासीर' पर,
चल ना पायेगा माथे की 'लक़ीर' पर,
ख़ुद-ब-ख़ुद उठकर चला जायेगा,
जो रूठ गयी है तुमसे ख़ुशी...
उसे हाथ पकड़ फ़िर ले आयेगा।

जो ग़म को यूँ अपना लोगे
फ़िर कहाँ तुम तन्हा रहोगे
ग़म ही तो है...
जीने का एक रंग ही तो है....
- साकेत गर्ग

-


10 AUG 2019 AT 23:42

उनके हाथ और मेरे माथे की लकीरें
हूबहू रहीं होगीं यकीनन,
तभी तो जो उनके नसीब में है
वो मेरे दिमाग से उतरते ही नहीं...

-


11 JUN 2018 AT 19:43

दरारें दिल पर हों, माथे पर हों,
या फिर सरहदों पर,
अपने वजूद का हौल-नाक किस्सा
हमेशा सजाये रखतीं है।

-


25 SEP 2021 AT 17:32

SuNo Na..💕
मैं तेनु फ़िर मिलगी..!!
तेरे माथे दी लकीर बण के..
तेनु तख्ती रवांगी... पर..
मैं तेनु फिर मिलगी...😊🤗😢

-


2 APR 2020 AT 19:05

अब तो तन्हाइयां भी बोल देती है
की वो नहीं आयेगी
इसलिए मै हमेशा भीड़ में मिलता हूं.

-