QUOTES ON #माँ

#माँ quotes

Trending | Latest
10 SEP 2019 AT 21:39

सोचा थोड़ा निभाऊं अपना फ़र्ज़,
'माँ' थोड़ा चुकाऊं तेरी ममता का कर्ज!

निकला ढूंढने और मैं अपनी इच्छा पूरी करने पे अड़ गया,
पर इस जँहा में तेरा स्नेह ढकने को आसमाँ भी कम पड़ गया!

-


16 APR 2017 AT 2:11

तुम क्या सिखाओगे मुझे, प्यार करने का सलीक़ा
मैंने 'माँ' के एक हाथ से थप्पड़, दूसरे से रोटी खाई है
- साकेत गर्ग

-


14 MAY 2021 AT 9:11

बच्चों के हित के लिये स्थापित नियमों को तोड़ना पड़े, तो वह भी तोड़ना चाहिए।
यही सीख हमें रामचरितमानस के इस प्रसंग से मिलती है।

-


13 MAY 2018 AT 22:24

माँ वो पेड़ है
जिसकी छाया जितनी दूर जाओ
उतनी ज़्यादा होती जाती है।

-


10 MAY 2020 AT 12:51

अम्मी...
कभी रस्मो की तरह,
तो तौर ए रिवाज कभी,
प्यार जताते है बच्चे,
टुकडे टुकडे प्यार को
अब तरसती है अम्मी।
कुछ वक्त साथ उसके बिताया जाए,
थोडी सी तवज्जो दी जाए,
बेगरज प्यार के बदले,
बेहिसाब प्यार कब मांगती है अम्मी!
'रफ्तारे जिन्दगी के साथ ,
हम मसरूफ हो भले
माँ- बाप तन्हा है मगर ये ना भूले,
अब प्यार आराम और सहारे की,
हकदार है अम्मी!
जिन्दगी दी है हमे ,
बन्दगी की हकदार है अम्मी!!
......Disha'Azal'
Happy Mother's Day..

-


16 JUN 2020 AT 8:41

Paid Content

-


25 JUN 2020 AT 17:58

Paid Content

-


18 MAR 2020 AT 13:51

Pay revision
(Read in caption)

वेतन पुनरीक्षण
(अनुशीर्षक में पढ़ें)

-


17 MAY 2019 AT 12:08

समझाते समझाते जिसकी उम्र निकल गई
"पास" होना कितना जरूरी है,


"अफ़सर" बन जब दूर निकल गए "बच्चे"

अकेले बुढ़ापे में वो "माँ" समझ गई
सच मे "पास" होना कितना जरूरी है....

-


18 MAY 2019 AT 6:19

सृजन की इस कड़ी में,
अपने पिता की एक बूंद,
और माँ का अवर्णनीय आनन्द हूँ मैं।

-