QUOTES ON #महफ़िल

#महफ़िल quotes

Trending | Latest

सुनो न...
मैं निहारती रहूं तुम्हें और सुबह से शाम हो जाए
चर्चे इश्क़ के मेरे पूरे महफ़िल में आम हो जाए
इल्तज़ा है अब मेरी रुसवा-ए-इश्क़ में...
अधूरी ही सही ये इश्क़ मेरे नाम हो जाए
❤️❤️❤️

-


22 JUL 2020 AT 11:27

आज महफिल मै कुछ नए चेहरे दिखे हैं
लगता है इस बाजार मै नए दीवाने आए है
अपने दिल का हाल सुनाने......!!❤️

-


28 DEC 2021 AT 0:36

परवाने आ गए, महफ़िल सजाओ
रात हो गई है ~कशिश दिल जलाओ

-


9 AUG 2017 AT 0:30

कभी अकेले में तो कभी महफ़िल में,
जितना तलाशा सुकून को उतनी मिली तन्हाई,
हर पल रही वो साथ मेरे, और मुझे कभी न मिली रिहाई।

-


14 JAN 2020 AT 1:10

महफ़िल में सबको ये बात खल रही है,
ऐसे कैसे तेरे मेरे दिल की बात चल रही है...

-


25 APR 2021 AT 8:05

खुद का ज़िक्र किया तो लोग हसने लगे
दर्द बयां किया तो भी लोग हसने लगे
पर मैं भी चुप ना हुआ बोलता रहा , बोलता रहा
अचानक से एक सन्नाटा सा छा गया महफ़िल में
सब सुनने लगे गौर से मुझे
आंसु निकलने लगे आंखों से
जो कुछ वक़्त पहले ही हस रहे थे
शायद मेरे दर्द ने उन्हें खुद का हाल बता दिया हो
या पुराना जहन में कोई सवाल ला दिया हो
मैं फिर भी चुप ना हुआ बोलता रहा
लोग सुनते रहे सुबह से शाम हो आ ली पर
मैं चुप ना हो सका दर्द हज़ार थे वक़्त तो लगना था
थोड़े वक़्त बाद बोलते बोलते धीरे से में चुप हो गया
सबकी नजरें अभी भी मुझे में ही टिकी थी
पर मैं कुछ हल्का महसूस कर रहा था
जैसा पहले कभी नहीं हुआ वैसा
लगा दिल से किसी ने ईंट निकाल के रख दी हो
बोझ हल्का हो उठा मैं हसने लगा
सब कुछ पहले जैसा ही था बस फ़र्क इतना था कि
सब रो रहे थे और अब मै हस रहा था। ❤️


-


17 JUL 2020 AT 19:52

सुना है आज शायरों कि महफ़िल सजी है ,
बयां कईयों के दिल-ए-राज़ होगें !
हमें उस महफ़िल कि गलियों से भी तौबा है ,
वहाँ जाने कितने इश्क के बीमार होगें ।

-


4 SEP 2020 AT 10:44

कुछ तो बात है
यूं भरी महफ़िल में भी लोग तन्हा दिल लिए बैठे हैं

-


9 SEP 2020 AT 13:07

ख़्वाहिश नहीं तेरी महफ़िलों की हमें,
हम तो तेरी दी हुई तन्हाईयों के मुरीद हैं,
अपनी नज़रों से हमारा अक्स छुपाओगे कैसे..
कि हम तो तेरी पहली मोहब्बत के चश्मदीद हैं

-


8 OCT 2020 AT 13:43

रद्दी क़िस्मत हो जैसे! मेरे हाथों में उसे पाने की रेखा ही नहीं,
दिल तो तब टूटा मेरे साहेब!
जब महफ़िल में कहा उसने, पहले कभी इस शख़्स को देखा ही नहीं।

-