QUOTES ON #बादलों

#बादलों quotes

Trending | Latest
22 OCT 2023 AT 0:45

// चाँदनी रात //
झिझकता चाँद,झिलमिलाते तारे,
बादलों से झांकती चाँदनी पुकारे.

इंतज़ार है आज नई कहानी का,
चाँद हुआ दिवाना चाँदनी के रूप का.

चाँद को चाहने वाले तो बहुत हैं,
चाँद की चाहत तो केवल चाँदनी है.

बेवजह सुबह से कर ली दुश्मनी है,
रेशमी स्मृतियों के झालर के आशियाने में.

हसरतों के हाथों पर लगाकर मेहँदी,
उम्मीद की डोली में सजी है चाँदनी.

टिमटिमाते तारों की बारात लिए साथ,
चाँद की चाँदनी से वादे,वफ़ा की रात.

कसमें-वादे,खुदा की खुदाई की रात,
श्वेत,शुभ्र,पाक मोहब्बत फ़ना होने की रात.

मचलते अरमानो को सँभालने की रात,
चाँदनी की विदाई की वेला में ,
अश्रु-पूरित,नम-नयनों की बातों की रात.

चाँद के चाँदनी से पवित्र मिलन की
शरद ,श्वेत,मख़मली सपनों की
अद्भुत,अविस्मरणीय रात..!!

-



सुबह का मौसम यूं बन आया है,
बादलों संग प्रकाश ले आया है।।

-


24 OCT 2019 AT 9:36

सुबक रहे हैं
अबोध शिशु की भांति
एक हाथ से धरा के आंचल के
सिरे खींचकर...
ये प्रक्रिया उसके लिए भी
उतनी ही कष्टप्रद है
छूटना आखिर किसे सुहाया
प्रेम पूरित आश्रयों से...
वियोग की अतिरेकता में
भीगे कपोल पल भर
पोंछ लेते हैं
दुगने आवेग से अश्रुधारा
उन्मादी हो
तोड़ रही तटबंध
बादलों को विरह की इस घड़ी में
कौन समझाए....
जाने कब लौटना होगा
सुबक रहे हैं
रात भर हिचकियां लेकर।

प्रीति

-


1 JUL 2020 AT 18:44

आँखों ने हवाओं से बात की है
इशारों इशारों में मुलाकात की है
बादलों को आज झँझोड़ना है
तेज गर्मी में चाह बरसात की है

-


1 SEP 2018 AT 21:30

इक चाँद इश्क का, जमीं पर उतरा है,
इक बादलों से छुप के मेरा इश्क देखता है..

-


8 AUG 2019 AT 12:09

वो जो इस तपती सुलगती
बंजर-सी सूखी-सी
ज़मीन को
है ना

दूर
मीलों दूर
उन काले बादलों में
दुबकी छुपी-सी बैठी
उस नन्ही-सी बारिश की बूँद से

हाँ
हाँ! मुझे 'वही' है तुमसे

आज भी
बस वही है तुमसे

- साकेत गर्ग 'सागा'

-


19 JUL 2020 AT 11:54

फटे हुए सपनों के आसमां में एक पैबंद बादलों सा लगा लो।
गिरे हुए फूलों को चुनकर अपने बालों की बगिया सजा लो।

किसी का साथ होता है, देर तलक, थोड़ी देर तलक,
उठो तुम और अपने एक हाथ को दूसरे से मिला लो।

रात है, गहरी है तो क्या हुआ?
तुम अपने जुगनूओं से तारे बना लो।

फासला है मंजिल से, लंबा भी होगा शायद,
लेकिन पहले तुम खुद से खुद का फासला मिटा लो।

बदनाम होगे, बहुत होगे,
तो क्यों ना बदनामी में ही ही नाम कमा लो।

-



तुम किसी से रास्ता न माँगना
और किसी भी दीवार को
हाथ न लगाना
न घबराना
न किसी के बहलावे में आना
और बादलों की भीड़ में से—
तुम पवन की तरह गुज़र जाना।
🤝 मुलाकात🤝

-


19 MAY 2019 AT 19:03

Pighlenge Badaal aur Aasmaan per ghir se Jayenge... Be-matlab ke Manzar bhi Nazaaro se ban Jayenge.

-



ये अमावस की अँधेरी रात है
या
बादलों ने ढ़क लिया है चाँद को ....

-