QUOTES ON #बनारसिया

#बनारसिया quotes

Trending | Latest
5 JUL 2020 AT 17:59

गंगा का घाट से इश्क करना,कुछ यूँ मैं तुझसे इश्क करना चाहती हूँ..,
प्रयागराज में नदियों का संगम,जैसे रूह को रूह से मिलाना चाहती हूँ!!

-


21 JUN 2020 AT 20:58

वो महाकाल का पुजारी और मैं महादेव की दीवानी.....,
हम दोनों को सिर्फ एक से मुहब्बत है,और वो है भोले भंडारी!!

-


16 JUN 2020 AT 15:31

'बनारस'की हवाओं से कुछ यूँ,दिल हारने लगा है,
हाँ,शायद मुझे एक बार फिर,इश्क होने लगा है!!

-


15 JUN 2020 AT 7:23

तुझे घाटों का सुकून कहूँ,मगर तू गंगा की शफ्फाक लहरों में बहता इश्क है,
मैं तुझसे क्यूँ ना मुहब्बत करूँ,आखिर बनारस मेरा पहला इश्क है.........!!

-


13 JUN 2020 AT 18:24

जहाँ आफताब में चाँदनी और हवाओं में इश्क बहता है,
उफ्फ, वो सुबह-ए-बनारस मेरे दिल में धड़कता है...!!

-


28 NOV 2018 AT 23:27

बनारस ठहरा हुआ है
बहते बहते कहीं
अनंतकाल से
देखा है इसने सब
जैसे देखा कुछ नहीं
अनंतकाल से
बनारस अपना सा है
पर है किसी का नहीं
अनंतकाल से

-


6 JUN 2020 AT 8:44

मैं गंगा-सी पाक तो नहीं,लेकिन लहरों के साथ बहना चाहती हूँ,
अस्सी के घाट पर सुकून भरे लम्हों में ठहर जाना चाहती हूँ
हाँ,मैं बनारस के इश्क में डूँब जाना चाहती हूँ............!!

मैं पार्वती तो नहीं,लेकिन मेरे शिव से मिलना चाहती हूँ,
कुछ अधूरी है,फिर भी मनन्त के धागें में उसे बाँधना चाहती हूँ।
हाँ,मैं बनारस के इश्क में डूब जाना चाहती हूँ..........!!

मैं आवारा नहीं,लेकिन उन तंग गलियों की आवारगी देखना चाहती हूँ।
सुबह-ए-बनारस में आफताब की चाँदनी चाहती हूँ।
हाँ,मैं बनारस के इश्क में डूँब जाना चाहती हूँ..........!!

मैं बनारसी तो नहीं,लेकिन बनारस के रंग में रंगना चाहती हूँ,
बनारसी पान और नुक्कड़ की वो चाय पीना चाहती हूँ।
हाँ,मैं बनारस के इश्क में डूँब जाना चाहती हूँ........!!

-


10 SEP 2020 AT 21:38

लिखूँगी कभी 'बनारस' तुम्हारे बारे में,
थोडा़-सा तुम भी जिक्र करना मेरा,
उन लहरों के संगीत में........!!

-


24 MAY 2020 AT 19:09

बनारस कहों,काशी या वाराणशी हर रूप में प्रेम,प्यार,इश्क और मोहब्बत है।
कोई कैसे उन तंग गलियों की आवारगी नहीं देखना चाहता,क्योंकि हर आशिक बनारसी होना चाहता है!!
💕💕💕💕💕

-


10 MAY 2021 AT 11:01

वो ठंडी हवाएँ बनारस की कुछ यूं इश्क़ कराती है
कुछ यूं नजारा घाट का हर शाम मनोरम गंगा आरती से
पतली गलियों की चहल पहल हर दिन दिखाई देती है
विटी. की कोल्ड कॉफी दोस्ती को दर्शाती है
कुल्हड़ वाली वो चाय एक नई ताजगी लाती है
कुछ यूं इश्क़ है बनारस का.....

-