QUOTES ON #प्यास

#प्यास quotes

Trending | Latest
3 MAR 2019 AT 17:20

उसकी प्यास का अब क्या कहूँ मैं,
वो पानी पीकर भी रेत हुआ जाता है!

-


18 FEB 2020 AT 7:54

ना इस पार
ना उस पार छोड़ गया,
वो गया यूँ के
बीच मंझधार छोड़ गया,

नफ़रतों ही नफ़रतों में
जऱा सा प्यार छोड़ गया,
सुर्ख सी नज़रों में
आँसु बेशुमार छोड़ गया,

ले तो गया वो मेरा
सबकुछ बादा फ़रामोश
पऱ जाते-जाते
अपना इंतज़ार छोड़ गया,

इक ठहरा सा समुन्दर...
औऱ लहरें हज़ार छोड़ गया..!

-


31 JAN 2020 AT 12:11

हुस्न-ए-दरिया का बखा ना करो 'कहानी' लिखकर,
प्यासा क़तरा भी डूब गया साहिल पे 'पानी' लिखकर!!

-


31 JAN 2018 AT 13:15

मैं दरिया भी उसके लिये थी..
जिसको कभी प्यास थी ही नहीं !

-


6 OCT 2018 AT 18:51

जिंदगी में अगर कुछ बनना चाहो
वो पानी से भरा हुआ गिलास बनो

जो खाना खाने के बाद सुकून से प्यास बुझाती है।।

-


30 APR 2018 AT 20:29

जिंदगी तेरे खेल में, बार बार मैं रोया हूं।
अपनी ही प्यास बुझाने, चौधार रोया हूं॥

मंजिल जो थी मेरी, कहीं रह गयी है पीछे।
मेहनत की गाड़ी में, मैं दिन रात सोया हूं॥

बैठा हूं उम्मीद में, मिट जायेंगे किसी दिन।
अतित के सब दाग, ख्वाबों में भिगोया हूं॥

लगता है सबको, कि छिप रहा हूं मैं तुझसे।
क्या बताऊं उन्हे, तेरी ही जाल में खोया हूं॥

कामयाबी मेरी बहुत मामूली लगेगी लेकिन,
न जाने कितने ठुकराए मौके पिरोया हूं॥

अब तो मीठे फलों की आश छोड दो 'हसित'।
मिले है जो मेहनत से, वही बीज बोया हूं॥

-


7 JUN 2017 AT 20:07

दोनों प्यासे थे।
कौन दोनों?
सागर और सरिता

-


4 JUL 2019 AT 14:22

यूं तो बुझाई है उसने प्यास कईयों की
तुमसे नाराज़ हैं तुम उसे खारा कहते हो

- सुप्रिया मिश्रा

-


15 JAN 2019 AT 19:25

तृप्त हो जाए फ़क़त बूंद से,कभी समुंदर भी कम पड़ जाए
"मुनीष" ये तिश्नगी-ए-इश्क़ , इसे कौन समझ पाए ।

-


26 MAY 2018 AT 6:30

हाथों से पकड़ मनाता रहूँगा
पसीने से प्यास बुझाता रहूँगा

-