QUOTES ON #पक्के

#पक्के quotes

Trending | Latest
20 JUN 2020 AT 9:19

बदलते वक्त का असर कुछ यूँ हुँआ
पक्के रास्तों को छोड़कर
पगदन्डीयों पे चलना सिख गये
जो फिरते थे बेकार शहर की गलीयो में
काम के रास्तों पर चलना सिख गये
बेकार बैठा करते थे चौपलो में
अब मेहफिलों में जाना सिख गये
ना जाने वक्त कैसे बदला
जो हंसते हंसाते रहते हैं
वो समझदारी के किस्सें सुनाने लगे
बदलते वक्त में कुछ लोग
अनजाने से नज़र आने लगे

-


17 JUN 2020 AT 3:05

बड़ी सरल सी भाषा में, जी मचला गए हो मेरा
मेरे कच्चे-पक्के धागों को असल में चाहिए साथ तेरा ||

-


8 OCT 2020 AT 1:46

हर बार, पक्के और नेक इरादों का मैं सवेरा बन जाता हूँ
पर कई बार, होते-होते रात धुँधला सा मैं कोहरा बन जाता हूँ..

-


19 SEP 2018 AT 0:45

कब पक्के रंग में बदल गए,
पता ही न चला।

-



जब हम बच्चे होते है
जब हम बच्चे होते है तो
मन के सच्चे होते है
जब हमारे मन सच्चे होते है तो
हम सबसे पक्के होते है।

-



देकर इम्तिहां हम अपने अपनी अपनी मंज़िल को चले
ए दोस्त तुम शायद पूर्व चले शायद हम पश्चिम चले
तुम शायद उत्तर चलो हम शायद दक्षिण चले
तुम हमें भूल जाओ शायद हम तुम्हे भूल चले
Whatsappपर हो बात जरूर पर शायद न फिर घुले मिले
शायद तुम्हे मुझसे भी अच्छे दोस्त मिले और मुझे न फिर कोई दोस्त मिले
तुम्हे शायद मेरे जैसा पकाऊ न मिले standard और hifi मिले
तुम्हे इस कॉलेज से भी अच्छा कॉलेज मिले शायद मुझे वो भी न मिले
तुम मुझसे भी आगे बढ़ो शायद फिर न कभी मिलो
शायद में पीछे रह जाऊ पर तुम आगे आगे चलो
अपनी मंज़िल की तरफ बढ़ो शायद मुझे भुलाते चलो
पर याद करना ए दोस्त जब भी time मिले में फिर आऊंगा
तुम्हे हँसाके थोड़ा गुदगुदा के वापिस में चला जाऊंगा...
Rest in caption

-


9 NOV 2020 AT 12:41

ना !! हद ना बांध अब
बेहद ही हम अच्छे है
साफ़ दिल
जज़्बात हमारे सच्चे है..
झूठ हमें भी बर्दाश्त नहीं
वादों के बड़े हम पक्के है
प्यार है तुझसे.. और वो भी बहुत
दिल से निकले है अल्फ़ाज़
हर अल्फ़ाज़ हमारे सच्चे है
#Hasinehsas
091120

-


10 AUG 2022 AT 19:46

भाई-बहन का अनोखा प्यार
परम पावन है ये त्योहार
कच्चे सूत में बंधे पक्के रिश्ते
मजबूत है इसकी हर दीवार ।।

-


30 AUG 2020 AT 20:46

कान के पक्के लोग
दूसरों के आंखों से
देखने में यकीन रखते हैं।

-


15 MAR 2020 AT 19:20

मुझे चाँद चाहिये था न सितारा कोई
और न किसी जन्नत का नज़ारा कोई

हम इतने पक्के भी न होते ए दिल
गर मिल जाता किसी से सहारा कोई

-